जुलाई में इस टीम के खिलाफ 3-3 वनडे और T20 खेलेगी टीम इंडिया, शेड्यूल का हुआ ऐलान, नोट कर लीजिए तरीख
By Pankaj Kumar
Published - 02 Jun 2024, 11:22 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है. फिलहाल टीम इंडिया टी 20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका में मौजूद है. जून में विश्व कप की समाप्ती के बाद भारतीय टीम को जिंबाब्वे का दौरा करना है. जिंबाब्वे दौर पर भारतीय टीम 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) के अगले शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है. आईए भारत की अगली सीरीज के शेड्यूल पर नजर डालते हैं.
Team India का शेड्यूल जारी
- टी 20 विश्व कप दौरे के बाद जिंबाब्वे दौरा और फिर इस दौरे के बाद भारतीय टीम (Team India) को श्रीलंका का दौरा करना है.
- श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को 3 वनडे और 3 टी 20 मैचो की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी.
- भारत और श्रीलंका के बीच कोई भी सीरीज खासकर सीमित ओवरों की सीरीज काफी रोमांचक होती रही है. इसलिए इस सीरीज का इंतजार भी भारतीय क्रिकेट फैंस को रहेगा.
- भारत ने अपने पिछले 2 वनडे मैचों एशिया कप 2023 का फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 के लीग मैच में श्रीलंका को हराया है.
होगा बदलाव या जाएगी यही टीम
- श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम (Team India) कैसी होगी इस पर भी भारतीय फैंस की नजरे रहेंगी. माना जा रहा है कि टी 20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं.
- अगर ऐसा होता है तो क्या विश्व कप में उपकप्तान बनाए गए हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका में टी 20 सीरीज खेलेगी या फिर कोई और कप्तान होगा, या रोहित शर्मा कुछ समय और टी 20 खेलेंगे.
- ये देखना दिलचस्प होगा. बात वनडे की करें तो रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक तो खेलेंगे ही. इसलिए श्रीलंका दौरे पर उन्हीं कप्तानी में वनडे टीम जाएगी.
- अगर वे रेस्ट लेते हैं तो फिर राहुल या हार्दिक में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की वजह से टूटेगा भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना, रोहित शर्मा चहाकर भी नहीं कर सकते बाहर
भारत-श्रीलंका हेड टू हेड आंकड़े
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच प्रस्तावित वनडे और टी 20 सीरीज के पहले आईए इन दोनो टीमों के बीच अबतक वनडे और टी20 फॉर्मेट के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
- बात अगर वनडे की करें तो दोनों देशों के बीच अबतक 168 वनडे हुए हैं जिसमें 99 भारत और 57 श्रीलंका ने जीते हैं.
- 11 मैचों का परिणाम नहीं आया है जबकि 1 मैच टाई रहा है. वहीं टी 20 फॉर्मेट में दोनों टीमें 29 बार एक दूसरे के आमने सामने आई हैं.
- 19 बार जीत भारत को जबकि 9 बार श्रीलंका को मिली है. 1 मैच का परिणाम नहीं आया है. कुल मिलाकर भारत का पलड़ा भारी रहा है.
Tagged:
team india Sri Lanka Cricket team indian cricket team IND vs SL