Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के बिना मिली ये जीत काफी अहम है. केएल राहुल की कप्तानी में मिली इस जीत को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इस सीरीज के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया (Team India) की अगली वनडे सीरीज कब है. आईए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
इस देश के खिलाफ खेलेगी Team India
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) अब अपना अगला वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. ये सीरीज टी 20 विश्व कप 2024 के बाद होगी. चुकी ये सीरीज श्रीलंका के खिलाफ होनी है तो संभावना है कि इसमें टीम के कई सीनियर खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं.
India is scheduled to play only 3 ODIs (Sri Lanka in July) in 2024. pic.twitter.com/XnmFTEGSOJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 22, 2023
ये खिलाड़ी रह सकते हैं बाहर
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज से टीम इंडिया (Team India) के 5 खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं. ये 5 खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बाहर रह सकते हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया जा सकता है.
केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान
रोहित शर्मा को अगर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जाता है तो फिर टीम इंडिया (Team India) की कमान केएल राहुल को दी जा सकती है. केएल राहुल का वनडे में बतौर कप्तान अच्छा रिकॉर्ड रहा है. लगातार 10 मैच में अपनी कप्तानी में भारत को जीताने वाले राहुल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को जीत दिलवा चुके हैं. इस वजह से उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन के शतक से खतरे में आया राहुल द्रविड़ के इस चेले का करियर भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास
ये भी पढ़ें- अब रोहित विराट भी नहीं छीन सकते T20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी की जगह, टीम इंडिया में बिछा चुका है अपना रुमाल