रोहित-विराट-जडेजा की नहीं खलने वाली है टीम इंडिया को कमी, सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Suryakumar Yadav , Virat Kohli , Rohit Sharma, Ravindra Jadeja

Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। इन तीनों के क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद एक बड़ा सवाल टीम इंडिया के सामने है कि क्या युवा खिलाड़ी इन तीनों दिग्गजों की जगह भर पाएंगे? जब ये सवाल भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा।

Suryakumar Yadav ने कहा नहीं खलेगी दिग्गजों की कमी

  • मालूम हो कि सूर्यकुमार को भारत का नया टी20 कप्तान बनाया गया है। वो श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से अपनी कप्तानी की शुरुआत करने जा रहे हैं।
  • ये सीरीज 27 जुलाई से पल्लेकेले में खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत से पहले नवनियुक्त   कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मीडिया से रूबरू हुए।
  • जहां उनसे रोहित-विराट-जडेजा के संन्यास के बाद खाली हुई जगह के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि इन दिग्गजों के जाने से खाली हुई जगह को भरना मुश्किल है, लेकिन उन्हें युवा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है।

उनकी जगह भरना मुश्किल होगा- सूर्या

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा,

"उनकी जगह भरना मुश्किल होगा, लेकिन जिन नए खिलाड़ियों ने उनकी जगह ली है। उन्होंने खूब अभ्यास किया है। वे पहले से ही फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने भारत के लिए जो मैच खेले हैं उनमें उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए मुझे उन तीनों पर पूरा भरोसा है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

  • हालांकि सूर्या ने इशारो ही इशारो में ये बात स्पष्ट कर दी है कि टीम इंडिया को रोहित शर्मा, विराट कोहली और जडेजा की कमी नहीं खलने वाली है। क्योंकि उनके बैकअप में खिलाड़ियों को तैयार किया जा चुका है, जिन पर कप्तान SKY को पूरी तरह भरोसा है।

ये खिलाड़ी लेंगे दिग्गजों की जगह

  • गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के कोहली और रोहित की जगह लेने की उम्मीद है।
  • आपको बता दें कि गिल और जायसवाल लंबे समय से भारत के लिए टी20 में ओपनिंग कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी की जिम्मेदारी संभालते नजर आए थे।
  • वहीं, पिछले कुछ मैचों में रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल ले सकते हैं। मालूम हो कि अक्षर ने विश्व कप में भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
  • उन्होंने पहले मैच से लेकर फाइनल मैच तक काफी अच्छा खेला। सभी में अच्छा प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 नीलामी से पहले नीता अंबानी का बड़ा दांव, इस ऑलराउंडर को MI फ्रेंचाइजी में किया शामिल, जल्द सौपेंगी कप्तानी 

Virat Kohli Rohit Sharma ravindra jadeja Suryakumar Yadav