जय शाह नहीं बल्कि गौतम गंभीर की वजह से पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, जानिए पूरी सच्चाई

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Gautam Gambhir ने कोच बनते ही 'पाकिस्तान' को दिखाई औकात, टीम इंडिया नहीं लेगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा, ये हैं वो 3 बड़े कारण

Gautam Gambhir: पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस 2025 का आयोजन होना है. इस महाइवेंट से पहले BCCI ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है. गंभीर अपने कार्यकाल की शुरूआत जुलाई में श्रीलंका दौरे से कर सकते हैं. लेकिन, उससे पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.

इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 1 मार्च को लाहौर में आमना-सामना होने की खबर सामने आ रही थी. लेकिन, खबरें आई कि जय शाह अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं हैं. हालांकि अब जब गौतम गंभीर कोच बन गए हैं तो खबरें हैं कि शाह नहीं बल्कि इन गौती की वजह टीम इंडिया (Team India) नहीं करेगी पड़ोसी मुल्क का दौरा.

1. भारतीय प्लेयर्स की सुरक्षा खतरे में

पाकिस्तान में साल 2009 में श्रीलंका की टीम के साथ क्या हुआ था. वह पूरी दुनिया ने देखा था. यह क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा हमला था. जिसमें 7 पुलिसवालों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाड़ी क्रिकेटर्स, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, अजंता मेंडिस, थिलन समरवीरा, थरंगा परनाविताना और चामिंडा वास को भी गोलियां लगी थीं. जिसके बाद से ही पाकिस्तान में क्रिकेट टीमों ने जाना बंद कर दिया.

वहां अभी पुरी तरह से क्रिकेट की बहाली नहीं हुई हैं. हालांकि जिम्बाब्वे जैसी टीमों में दौरा कर लिया है. लेकिन, बड़ी टीमें सुरक्षा के लिहाज से अभी भी दौरा करने से कतराती है. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नहीं चाहेंगे कि Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जाए. वैसे भी भारत-पाकिस्तान का  36 का आकंड़ा रहता है.

2. जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां जारी

जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है यह बात पूरी दुनिया जानती है. लेकिन, हमारा पड़ोसी मुल्क इस बात को स्वीकार करने में असक्षम है. उन्हें यह बात हजम नहीं होती है. पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में अराजकता फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. वहां के लोगों भारत के खिलाफ बोलने के लिए बरगलाता है.

लेकिन, जम्मू कश्मीर के लोग उनकी नाक पाक हरकतों को समझ चुके हैं. दूसरी आए दिन पाकिस्तान की ओर सीजफायर किया जाता है. जिसमें हमारे देश के नौजवान और देशवासियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. जब तक पाकिस्तान सरकार इन तमाम गतिविधियों पर रोक नहीं लगाती है तो तब तक भारतीय टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर अपने पाक कदम नहीं रखना चाहेंगे. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सांसद रहते हुए कई बार पाकिस्तान पर छलकपट के आरोप लगा चुके हैं.

3. बिगड़ते राजनीतिक संबंधों में सुधार संभव नहीं

भारत और पाकिस्तान की राजनीति सेम एजेंडे पर चलती है. दोनों देशों में धर्म के नाम पर विक्टम कार्ड खेला जाता है. पाक सरकार भारत में रह रहे मुश्लिमों के हालात पर अपनी आवाम से वोट मांगती है. वहीं इंडिया में पाकिस्तान को सबक सीखाने के नाम पर जनता से वोट मांगा जाता है. यहा राजनीति है. जहां ऐसी चीजे होना आम है. यहीं कराण है दोनों देशों में राजनीतिक संबंध मधुर नहीं है.

राजनीतिक संबंध नहीं सुधर जाते हैं जब तक दोनों देशों की क्रिकेट टीमें भारत और पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती है. क्योंकि, दोनों देशों क्रिकेट बोर्ड सरकारों के अंडर में आता है. बोर्ड के फैसले पर सरकारों का हस्तक्षेप है. जिसकी वजह से PCB या BCCI कोई फैसला नीजी तौर पर नहीं कर सकती है.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या और नताशा के अलग होने की खबर पर दोस्त ने कर दी पुष्टि, बोले- सब कुछ खत्म हो चुका है इसलिए…

Gautam Gambhir indian cricket team Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025 jay shah