टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हारना हुआ तय, इन 5 कारणों से किसी भी हार में नहीं जीतेगा भारत

Published - 16 Feb 2024, 11:20 AM

Team India will not be able to win the World Cup 2024 due to these 5 reasons

Team India: टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज़ जून से होने जा रहा है, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है. टूर्नामेंट की मेज़बानी इस बार आईसीसी ने संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज़ और यूएसएस को सौंपी है. भारतीय टीम ने भी आने वाले मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की थी कि रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे.

साथ ही उन्होंने प्रशंसको को ये भी यकीन दिलाया था कि इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में हम वेस्टइंडीज़ में होने जा रहे टी-20 विश्व कप (T20 world Cup 2024) पर कब्ज़ा जमाएंगे. हालांकि इस लेख में हम आपको 5 कारण बताने वाले हैं, जिससे टीम इंडिया आने वाले टी-20 विश्व कप में भी निराश होगी और उसे हार का सामना करना पड़ेगा.

रोहित शर्मा पर भरोसा जताना

हाल ही में जय शाह ने रोहित शर्मा पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भी भारत का कप्तान घोषित किया है, जबकि रोहित शर्मा ने अब तक अपनी कप्तानी में कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीताया है. रोहित को पहली बार साल 2022 टी-20 विश्व कप में बतौर कप्तान भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था.

लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को निराशा हाथ लगी थी. इसके बाद भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी हिटमैन की कप्तानी में भाग लिया, जहां पर टीम को एकतरफा मैच गंवाना पड़ा. इसके अलावा भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में भी कप्तान रोहित शर्मा के हाथों निराशा हाथ लगी. तीन आईसीसी ट्रॉफी गांवाने के बाद भी बीसीसीआई उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 का कप्तान घोषित कर चुकी है, जो भारत के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

सीनियर खिलाड़ियों की हुई वापसी

Rohit And Virat

विश्व कप 2024 से 5 महीना पहले टीम इंडिया (team India) में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की एंट्री हुई है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल हैं. दोनों 14 महीने से टी टीम से दूर चल रहे थे. हालांकि हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए रोहित और विराट कोहली की वापसी हुई, जो कहां न कहीं चिंता का विषय है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए था, जो इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

युवा खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ करना

हाल ही में देखा गया है कि कई युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद भी इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में भरपूर मौका नहीं मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया (team India) टी-20 विश्व कप 2024 में अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है. बोर्ड के इस फैसले की वजह से टी-20 विश्व कप में एक बार फिर से निराशा हाथ लग सकती है.

टीम में ऑलराउंडर्स की कमीं

Hardik Pandya की अचानक हुई वापसी, इस सीरीज में संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

मौजूदा टी-20 टीम में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या के अलावा तीसरा कोई धमाकेदार ऑलराउंडर नहीं है. रवींद्र जडेजा की बात करें तो वे गेंद के साथ महंगे भी साबित होते हैं इसके अलावा बल्लेबाज़ी में भी वे टी-20 प्रारूप में खासा कमाल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में ऑलराउंडर्स के रूप में हार्दिक पंड्या ही एक मात्र विकल्प बचते हैं.

उनके पास विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने की क्षमता है और गेंदबाजी से भी वे खासा प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन अगर ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप 2024 में चोटिल हो जाते हैं तो बैकअप ऑलराउंडर्स के तौर पर तीसरा कोई विकल्प नज़र नहीं आता है, जो गेंद के साथ बल्लेबाज़ी से भी खासा प्रभावित कर सके. इस लिहाज़ से भी टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम एक बार फिर से अपने फैंस को मायूस कर सकती है.

अनुभवी गेंदबाज़ों की है कमी

टी-20 विश्व कप 2024 में अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ों की कमी साफतौर पर नज़र आती है. जसप्रीत बुमराह को छोड़ दें तो टीम के पास तेज़ गेंदबाज़ के रूप में दूसरा कोई विकल्प नज़र नहीं आता है. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की बात करें तो इन गेंदबाज़ों का टी-20 में आंकड़ा निराश जनक रहा है.

सिराज ने अब तक भारत के लिए 10 टी-20 मैच में केवल 12 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.79 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. वहीं शमी ने केवल 23 टी-20 मैच में 24 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.94 का रहा है. ऐसे में बुमराह को छोड़कर कोई भी दूसरा विकल्प दूर-दूर तक नज़र नहीं आता है.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, ईशान किशन बने उपकप्तान, उमरान-वेंकटेश की वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया ऐलान

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024