ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में रौंदकर भारत रचेगा इतिहास, टीम इंडिया यह कारनामा करने वाली बनेगी दुनिया की पहली टीम

Published - 20 Feb 2023, 09:48 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:03 AM

ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में रौंदकर भारत रचेगा इतिहास, टीम इंडिया यह कारनामा करने वाली बनेगी दुनिया की प...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज को भारत बिल्कुल जीतने के करीब है। भारत (Team India) ने दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम को 6 विकेट से करारी मात दी। इस जीत के साथ ही भारत 2-0 से सीरीज में आगे निकल चुकी है। वहीं कंगारू टीम सीरीज को गवांने के नजदीक आ पहुंची है। भारत दिल्ली के स्टेडियम में पिछले 36 सालो से एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं हारी है।

वहीं भारत पिछले 44 टेस्ट मैचो में से भारतीय सरजमीं पर एक भी मुकाबला नहीं हारी है। इसी कड़ी में कप्तान रोहित शर्मा इस श्रृंखला को जीत कर एक इतिहास रचने वाले है। हिटमैन विश्व के पहले ऐसे देश के कप्तान होंगे जो लगातार यह कारनामा अपने नाम करने वाले है।

रोहित की कप्तानी में Team India हासिल करेगी बड़ी उपलब्धि

what rohit sharma said after second consicutive win against australia-IND VS AUS 2nd Test: दिल्ली में जीत के बाद रोहित शर्मा ने बताया, धमाकेदार वापसी करके कैसे दी कंगारुओं को पटखनी ...

भारत की टीम (Team India) की कमान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथो में है। हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया कई ऊंचाईयां हासिल कर चुकी है। वहीं इस टीम के सीनियर खिलाड़ी लगातार इस ऊंचाईयां को और ऊंचा करने की कोशिश में लगे हुए है। इसी कड़ी में भारतीय टीम ऐसी पहली टीम बन जोएगी जो सबसे ज्यादा सीरीज जीती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलने के लिए इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहुंच चुकी है। सीरीज के इस मैच को जीतकर भारत घरेलू सरजमीं पर 16 सीरीज जीतने वाली इकलौती टीम बन जाएगी। इससे पहले भारत 15 सीरीज जीतकर दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं कंगारूओ के खिलाफ सीरीज को जीतकर अपने इस महारिकॉर्ड को और भी ज्यादा मजबूत कर लेगी।

Team India का शानदार टेस्ट रिकॉर्ड

Rohit Sharma का टेस्ट सीरीज खेलना मुश्किल, इस खिलाड़ी के पास 'गोल्डन चांस' | IND vs BAN, Test Series: Rohit Sharma likely to be replaced by Abhimanyu Easwaran

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों घेरलू सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। टेस्ट में खासकर टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाजो विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूट रहे है। घरेंलू पिचो पर भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक अपना खेल दिखाते है। वहीं बात करे पिछले 2012 के बाद के परफॉर्मेंस की तो भारत ने कुल 44 मुकाबले खेले है। जिसमें से भारत के ल 2 मुकाबले हारा और 36 मुकाबलो में जीत मिली है। वहीं 6 मुकाबले बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए है।

Tagged:

team india Rohit Sharma ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023