एशिया कप के बाद टी20 खेलने ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी टीम इंडिया, भारत के 16 सदस्यीय दल में 7 शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका

Published - 17 Aug 2025, 04:58 PM | Updated - 17 Aug 2025, 05:23 PM

After Asia Cup Team India Will Leave For Australia To Play T20 7 Married Players Get Chance In India 16 Member Team 1

Team India: अगले महीने की 9 तारीख से एशिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2025 खेला जाना है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से जीत के लिए तैयार है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप में भाग लेगी। मैन इन ब्लू का सबसे पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा।

एशिया कप खेलने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए 16 खिलाड़ियों की टीम का खुलासा हुआ है। इसमें 7 शादीशुदा खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज काफी रोमांचक होगी। कंगारुओं के खिलाफ कैसी हो सकती है भारतीय टी-20 टीम? जानिए...

ये भी पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, बिना कप्तान के बोर्ड ने उतारी टीम

एशिया कप के बाद Team India भरेगी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान

After Asia Cup Team India Will Leave For Australia To Play T20 7 Married Players Get Chance In India 16 Member Team

जैसा कि हमने आपको बताया कि एशिया कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 31 अक्टूबर, तीसरा मैच 2 नवंबर, श्रृंखला का चौथा मैच 6 नवंबर और आखिरी यानी कि पांचवां मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

केएल राहुल की होगी Team India में वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) टीम के बीच में होने वाली टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ही टीम के कप्तान हो सकते हैं। जबकि अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल खेली गई टी-20 सीरीज में अक्षर ही भारतीय टीम (Team India) के उप-कप्तान थे।

टीम कॉम्बिनेशन की बात करें, तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह टीम का हिस्सा हो सकते हैं। केएल राहुल को इस सीरीज में टी-20 में वापसी का मौका मिल सकता है। वो लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टी-20 टीम से बाहर हैं।

अश्विनी कुमार को मिल सकता है ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को स्थान मिलेगा। वहीं, कुलदीप यादव, अश्विनी कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह पर विदेश में विरोधियों को धाराशाई करने की जिम्मेदारी होगी। इस सीरीज में आईपीएल में मुंबई टीम में धमाल मचाने वाले अश्विनी कुमार को मौका मिल सकता है।

स्क्वाड में 7 शादीशुदा खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गए इस स्क्वाड में 7 शादीशुदा खिलाड़ियों मिल सकता है। इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, अक्षर पटेल, शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित भारतीय स्क्वाड (Team India)-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजूू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शिवम दुबे, अश्विनी कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का शेड्यूल-

मैचतारीखस्थान
पहला29 अक्टूबर, बुधवारमनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा31 अक्टूबर, शुक्रवारमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
तीसरा02 नवंबर, रविवारबेलेरिव ओवल, होबार्ट
चौथा06 नवंबर, गुरुवारबिल पिपेन ओवल, गोल्ड कोस्ट
पांचवां08 नवंबर, शनिवारद गाबा, ब्रिस्बेन

डिसक्लेमर- बीसीसीआई द्वारा अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम की अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेखक ने शेड्यूल के मुताबिक खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को देखते हुए इन संभावित खिलाड़ियों का दल में चुनाव किया है। इस टीम में फेर-बदल हो सकती है।

ये भी पढ़ें - रोहित (कप्तान), विराट, शुभमन (उपकप्तान), जसप्रीत…. ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

team india kl rahul bcci jasprit bumrah ind vs aus Sanju Samson axar patel
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है।

सूर्यकुमार यादव जिन्हें सूर्यकुमार यादव या स्काई के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो एकदिवसीय और टी20ई प्रारूपों में भारत के लिए खेलते हैं। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।