एशिया कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी टीम इंडिया, 16 सदस्यीय दल में कोहली, रोहित, केएल, बुमराह....

Published - 13 Aug 2025, 11:20 AM | Updated - 13 Aug 2025, 11:26 AM

Team India Will Leave For Australia Immediately After The Asia Cup Kohli Rohit KL Bumrah In 16 Member Team

Team India: साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप जीतने के बाद अब भारतीय टीम एक बार फिर से खिताब जीतने की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है। इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यंगिस्तान इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने के लिए उतरेगी। 9 सितंबर से एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। इस बार टी-20 में आयोजित होने वाले इस इवेंट के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।

एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। कंगारुओं के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड भी काफी बेताब हैं। ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए भारतीय सेलेक्टर्स स्टार टीम को चुन सकते हैं। वनडे सीरीज के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया? जानिए...

एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशियन क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2025 के लिए काफी एक्साइटेड है। ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीम इंडिया को एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ में खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ में भिड़ते दिखाई देगी। इसके बाद लीग स्टेज में टीम को ओमान के साथ आखिरी मैच खेलना है।

एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है। सीरीज का पहला मैच ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडीलेड ओवल और आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना तय है।

ये भी पढ़ें- आखिरी बार Team India की जर्सी पहन चुके हैं जसप्रीत, गौतम-अजीत ने वापसी के दरवाजे किए बंद

रोहित शर्मा करेंगे Team India की कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते नजर आएंगे। वर्तमान में वो वनडे टीम के कप्तान हैं। इसी के साथ ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। हाल ही में गिल को टी-20 में उप-कप्तान बनाने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। जिसके बाद ये माना जा रहा है कि भविष्य में बीसीसीआई तीनों फॉर्मेंट में एक ही कप्तान बनाने का प्लान कर रही है। ऐसे में शुभमन गिल को वनडे में उप-कप्तानी सौंपी जा सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India

ऑस्ट्रेलिया और भारत (Team India) के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई स्टार प्लेयर्स को टीम में स्थान दे सकती है। कंगारुओं के खिलाफ सीरीज रोमांचक रही है, ऐसे में प्रभावशाली खिलाड़ियों को स्क्वाड में स्थान मिल सकता है। टीम इंडिया के बल्लेबाजी विभाग की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान शुभमन गिल के साथ ही यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत के ऊपर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की परफॉर्मेंस पर बीसीसीआई की नजर होगी।

बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। वहीं, सेकेंड ऑप्शन के तौर पर केएल राहुल विकेटकीपिंग कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या के साथ ही अक्षर पटेल और हर्षित राणा को ऑलराउंडर के तौर पर स्क्वाड में जगह मिल सकती है। गेंदबाजी की बात करें, तो स्पिन की जिम्मेदारी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की होगी। वहीं, पेस अटैक जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी संभालते दिख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड (Team India)-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखस्टेडियम
पहला वनडे19 अक्टूबरऑप्टस स्टेडियम
दूसरा वनडे23 अक्टूबरएडीलेड ओवल
तीसरा वनडे25 अक्टूबरसिडनी क्रिकेट ग्राउंड

डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की अनाउंसमेंट नहीं की है। ये संभावित टीम है, जिसे एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखा गया है।

रोहित (कप्तान), विराट, शुभमन (उपकप्तान), जसप्रीत…. ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

Virat Kohli team india kl rahul Rohit Sharma bcci ind vs aus Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 152 मैच खेले गए हैं। इसमें 54 मैच टीम इंडिया ने और 84 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। 10 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

पहला वनडे – 19 अक्टूबर, ऑप्टस स्टेडियम
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडीलेड ओवल
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड