/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/03/69hGmK3YlOlh29ZP7rEI.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलियन टीम के बीच होने वाले मुकाबले आईसीसी इवेंट्स के दौरान हों या फिर सीरीज में, दर्शकों का जोश हाई होता है। अब इसी के चलते टीम इंडिया इसी साल एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। बीसीसीआई ने खुद तय किया है कि टीम इंडिया इस साल फिर से कंगारुओं से भि़ड़ेगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल होंगे। वैसे ऐसा कम होता है कि एक ही साल में दो बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाए, लेकिन अब शेडयूल तय हो गया है। जानिए क्या है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का नया तयनुमा कार्यक्रम...
Team India इसी साल फिर से जाएगी ऑस्ट्रेलिया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी-20 सीरीज का ऐलान किया है। टीम इंडिया (Team India) वनडे सीरीज के साथ 19 अक्टूबर से इस सीरीज का आगाज करेगी। इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी, जोकि 8 नवंबर तक खेली जाएगी। बताते चलें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की संख्या और ऑनलाइन व्यूज की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़े थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने बताया था किॉ हमने पिछली गर्मियों में मैदान पर दर्शकों की संख्या, टीवी पर दर्शकों की संख्या और डिजिटल जुड़ाव के कई रिकॉर्ड तोड़े और हमें विश्वास है कि ये अविश्वसनीय गति पूरे सत्र में जारी रहेगी।
8 अलग-अलग मैदान पर 8 मैच खेलेगी Team India
भारतीय टीम (Team India) के साथ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कुल 8 मैचों की मेजबानी करनी है। जिसमें व्हाइट बॉल सीरीज के 8 मैच ऑस्ट्रेलिया के 8 शहरों में खेला जाना तय किया गया है। वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले पर्थ, एडिलेड और सिडनी में आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद होने वाले 5 टी-20 मैच कैनबरा, मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिसबेन में होंगे। बता दें, वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन टी-20 सीरीज से रिटायरमेंट लेने के चलते वो टी-20 मैच सीरीज नहीं खेलेगें।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली थी Team India को हार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर बेहद रोमांचक होती है। हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। इससे पहले भारत ने टेस्ट चैंपियंसशिप के चलते 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। जहां पर टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया की बीजीटी में करीब 10 साल के बाद हार मिली थी। जिसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की रेस से बाहर हो गई थी।
Team India के वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल:
19 अक्टूबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ (डे-नाइट)
23 अक्टूबर: एडीलेड ओवल, एडीलेड (डे-नाइट)
25 अक्टूबर: एससीजी, सिडनी (डे-नाइट)
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल:
29 अक्टूबर: मनुका ओवल, कैनबरा
31 अक्टूबर: एमसीजी, मेलबर्न
2 नवंबर: बेलरीव ओवल, होबार्ट
6 नवंबर: गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर: द गाबा, ब्रिस्बेन
देखें ट्वीट-
📍 Australia
— BCCI (@BCCI) March 31, 2025
🗓️ Mark Your Calendars #TeamIndia 🇮🇳 is all set for some riveting cricketing action Down Under! 🙌 🙌#AUSvIND pic.twitter.com/p0ZlwkTVqY