रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम (Team India) ने अपने टेस्ट सीजन की धमाकेदार शुरुआत की है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले में 280 रन से बड़ी जीत दर्ज कर भारत ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को चेतावनी दे दी है। चेन्नई के मैदान पर टीम का विध्वंश रूप देखने को मिला।
IND vs BAN पहला टेस्ट अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का समीकरण साफ हो गया है। तो आइए जानते हैं कि टीम (Team India) को फाइनल का टिकट दिलाने के लिए हिटमैन को क्या करना होगा?
Team India को WTC फाइनल जीतने के लिए करना होगा ये काम
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले दो फाइनल में भारत को शर्मनाक हार का सामना करने के बाद रोहित शर्मा का लक्ष्य टीम को मौजूदा चक्र का चैंपियन बनाना होगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों और कप्तान के हौंसले बुलंद होंगे। इस बात का सबूत टीम ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर दे दिया है।
इस जीत का भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में काफी फायदा हुआ है। नंबर-1 पोजीशन बरकरार रखने के साथ-साथ रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 71.67 हो गया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से 9.16 प्रतिशत अंक की बढ़त हासिल कर ली है। कंगारू टीम के खाते में 62.50 प्रतिशत है।
एक गलती भी पड़ सकती है Team India पर भारी
अब अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल का टिकट चाहिए तो उसको पांच टेस्ट मुकाबले जीतने होंगे। बता दें कि भारतीय टीम (Team India) के पास कुल नौ टेस्ट मैच शेष है। एक मैच उसको बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जबकि तीन मैच में उसका घर में न्यूजीलैंड से होगा। पांच मुकाबलों के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरा करेगी।
टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच के अलावा IND vs NZ टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लेती है तो उसके लिए फाइनल का टिकट हासिल करना आसान हो जाएगा। क्योंकि इसके बाद फाइनल में जगह बनाने के लिए उसको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक ही टेस्ट जीतना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की चुनौती भी होगी सामने
हालांकि, भारतीय टीम (Team India) घर पर एक भी मैच गंवा देती है तो उसको ऑस्ट्रेलियन जमीन पर कंगारू खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती देगी। बता दें कि 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) के मैच खेले जाएंगे।
पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला 11 जून 2025 को खेला जाएगा। इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान को मिली है।
यह भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल ने अपनी कप्तानी में रचा इतिहास, इंडिया ए को बनाया चैंपियन, जिताई चमचमाती दिलीप ट्रॉफी 2024
यह भी पढ़ें: तमीम इकबाल ने की विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन की तुलना। मोहम्मद कैफ ने ऋषभ पंत के लिए की बड़ी भविष्यवाणी। बासित अली ने ऋषभ पंत को बताया दूसरा वीरेंद्र सहवाग। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद रविचंद्ररन अश्विन ने दिया ये बयान