एशिया कप में इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, अकेले दम पर भारत को रौंद सकते
Published - 25 Aug 2025, 04:35 PM | Updated - 25 Aug 2025, 05:01 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जल्द ही यूएई के लिए उड़ान भरने वाली है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है।
लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 14 सिंतबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच को टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला कहा जा रहा है। आंकड़ों और परफॉर्मेंस में टीम इंडिया विरोधी टीम पाकिस्तान से काफी आगे हैं।
लेकिन यहां पर हम आपको पाक टीम के उन 3 प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो मैन इन ब्लू के लिए मुसीबत बन सकते हैं। कप्तान सूर्या और हेड कोच गंभीर को इनका तोड़ निकालना होगा।
शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान क्रिकेट के गेंदबाद शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) एशिया कप (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक कुल तीन टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है।
शाहीन शाह अफीरीदी ने भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को जल्दी ही आउट कर दिया था, जिससे पाकिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप में भारत को हराया था। खास बात ये है शाहीन शाह अफरीदी ने ये प्रदर्शन दुबई के मैदान पर किया था, जहां पर 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच खेला जाना है।
फखर जमां
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) इस समय अच्छी फॉर्म में है। उनके पास भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में फखर ने भारतीय टीम के खिलाफ फाइनल में शतक लगाया था। जिसके चलते टीम इंडिया को फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था। वो टीम इंडिया के खिलाफ अब तक कुल 4 टी-20 मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 38 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया के लिए एशिया कप (Asia Cup 2025) में सलामी बल्लेबाज मुसीबत खड़ा कर सकता है। फखर जमां ने पाकिस्तान टीम के लिए अब तक 97 टी-20 इंटरनेशनल खेल लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 1949 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 131 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वो पाक टीम के लिए 11 अर्ध-शतक लगा चुके हैं।
हारिस रऊफ
पाकिस्तान के 31 साल का हारिस रऊफ (Haris Rauf) भी दुबई के मैदार पर टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। गेंदबाज को उनकी तेज गति के लिए जाना जाता है। वो पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 87 टी-20 मैचों में 120 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। हारिस रऊफ ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक कुल 5 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
अब एशिया कप के मुकाबले में एक बार फिर से वो टीम को परेशान कर सकते हैं। हारिस रऊफ भारतीय टीम दिग्गज सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आउट किया है। बता दें, एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सिंतबर से हो रही है। भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के साथ अपना पहला मैच खेलेगी। वहीं, इसके बाद 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाएगा।
Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड -
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह आफरीदी और सुफियान मुकीम
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान की छुट्टी
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर