वॉर्नर-स्टॉर्क या जैम्पा नहीं, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी भारत पर पड़ेगा भारी, तोड़ देगा ट्रॉफी का सपना

Published - 17 Nov 2023, 07:12 AM

वॉर्नर-स्टॉर्क या जैम्पा नहीं, World Cup 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी भारत पर पड़ेगा भार...

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में पहुँच चुकी है. फाइनल में टीम इंडिया का सामना 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया 2003 में भी फाइनल खेले थे और तब बाजी ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी थी लेकिन इस बार माहौल अलग है. अपनी जमीन पर भारतीय टीम मजबूत है साथ ही सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म है.

इसलिए उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया (Team India) न सिर्फ तीसरी बार विश्व चैंपियन बनेगी बल्कि 20 साल पहले मिली हार का बदला भी लेगी. हालांकि ये आसान नहीं होगा. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी से बच के रहना होगा.

फाइनल में इस ऑस्ट्रेलियाई से बचना होगा

Travis Head
Travis Head

माना जा रहा है कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में भारतीय टीम डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टॉर्क और एडम जैंपा के लिए खास रणनीति बनाकर उतरेगी लेकिन टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा इन खिलाड़ियों से नहीं बल्कि अपना पहला विश्व कप खेल रहे बाएं हाथ के तूफानी सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) से जो की शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

बता दें कि हेड ने ही 48 गेंदों पर 62 रनों की धुआंधार पारी खेल सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. हेड ने 2 विकेट भी लिए थे जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

World Cup 2023 में रहा है शानदार प्रदर्शन

Travis Head
Travis Head

ट्रेविस हेड (Travis Head) इंजरी की वजह से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले विश्व कप मैच में शतक जड़कर वे छाए गए और तब से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वे शुरुआती ओवरों में ही तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच विपक्षी टीम से दूर ले जाते हैं.

बता दें कि ये शतक किसी भी खिलाड़ी द्वारा विश्व कप डेब्यू पर लगाया सबसे तेज शतक था. हेड 5 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 192 रन बना चुके हैं. इसके अलावा 2 विकेट भी उनके नाम है. टीम इंडिया को फाइनल में इस खिलाड़ी का विकेट जल्द लेना होगा नहीं तो ये बड़ा खतरा साबित हो सकता है.

वनडे करियर पर एक नजर

Travis Head
Travis Head

29 साल के ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2016 में की थी. 63 वनडे की 60 पारियों में वे 4 शतक और 16 अर्धशतक लगाते हुए 2256 रन बना चुके हैं. वहीं 18 विकेट भी उनके नाम है. हेड करियर की शुरुआत के बाद टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वे लगातार टीम में बने हुए हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ये सिलसिला उन्होंने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भी बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें- केन विलियमसन की बड़ी भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया में से ये टीम बनेगी वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन

ये भी पढ़ें- लंबे समय के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2023 में नहीं खेलेंगे एक भी मैच, अब अगले साल इस डेट को होगी वापसी

Tagged:

World Cup 2023 team india Travis Head ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.