WTC फ़ाइनल के बाद इन 3 देशों के साथ सीरीज खेलगी टीम इंडिया, BCCI जल्द करेगा शेड्यूल का ऐलान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India Likely To Play ODI Series Against Sri Lanka Or Afghanistan After WTC Final

टीम इंडिया (Team India) जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का खेलने जा रही है. जोकि 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा. जिसके बाद टीम इंडिया भारत में ही खेले जाने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप (World Cup  2023) की तैयारियों में जुट जाएगी. लेकिन इससे पहले टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है.

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ तीनों प्रारूप में क्रिकेट खेलना है. इसके अलावा श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें भारत का दौरा करने वाली है. जिनका सामना टीम इंडिया से होगा. चलिए आपको बताते हैं कि WTC Final के बाद टीम इंडिया (Team India) शेड्यूल (schedule) कैसा होगा और भारतीय टीम किस टीम के साथ, कितने मैचों की सीरीज खेलेगी?

जुलाई में वेस्टइंडीज के साथ भिड़ेगी Team India

India's selection conundrum: Who makes the T20 World Cup 2022 squad?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का फाइनल खेलते ही जैसे टीम इंडिया (Team India) भारत लौटेगी. जिसके बाद भारतीय टीम जुलाई के पहले सप्ताह में वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो सकती है. जहां (WI vs IND 2023) दोनों टीमें के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बता दें कि यह दौरा जुलाई-अगस्त में होना है. वहीं  क्रिकबज के अनुसार, इस दौरे के लिए टी20ई खेलों की संख्या 3 से बढ़ाकर 5  कर दी गई है.

श्रीलंका और अफगानिस्तान से साथ होगी एकदिवसीय श्रृंखला

IND Vs SA 2022, T20I Squad: Full Team Lists And Injury News For India V South Africa

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BCCI जून में एक और छोटी घरेलू सीरीज कराने पर भी विचार कर रहा है. अभी तक, इस संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन BCCI  इस विचार पर विचार कर रहा है या श्रीलंका (Shri Lanka) या अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन किया जा सकता है. भारत जून में पहले हाफ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खत्म हो जाएगी.

जिसके बाद श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज होने की संभावना है. हालांकि अफगानिस्तान के भारत दौरे का कार्यक्रम अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस संबंध में औपचारिक घोषणा जल्द ही दोनों में से किसी एक बोर्ड द्वारा की जा सकती है. अफगानिस्तान ने अपना आखिरी दौरा सा साल 2018 में किया था. बता दें कि टीम इंडिया (Team India) इन वनडे सीरीजों में विश्व कप 2023 की तैयारी के रूप  ले सकती है.

यह भी पढ़े: जिस गेंद पर मारा छक्का, उसी पर हो गए OUT, 23 साल के बल्लेबाज के साथ हुआ अजीबो-गरीब कांड, VIDEO वायरल

team india Afghanistan Shri lanka WTC Final schedule WI vs IND 2023