नवंबर के महीने में 3 ODI खेलने न्यूजीलैंड जायेगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी होंगे रवाना, रोहित नहीं ये घमंडी खिलाड़ी होगा कप्तान

Team India: टीम इंडिया को 2026 में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर ये घमंडी खिलाड़ी भारतीय टीम का कप्तान हो सकता है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
rohit

Team India: न्यूजीलैंड ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट सीरीज में 3-0 से शिकस्त देकर भारतीय टीम को भी ना भूलने वाला जख्म दिया। 92 सालों के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ की न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ किया हो। भारत के लिए कीवियों से हार का बदलना लेने का मौका 2026 में मिलेगा, जहां भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को न्यूजीलैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर लांल गेंद से ही नहीं बल्कि वाइट बॉल क्रिकेट में भी भारत के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचना का मौका होगा। चलिए आपको बताते हैं इस दौरे पर 3 वनडे मैचों के लिए किन धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आया बड़ा भूचाल, टूट गया विराट कोहली का विश्व रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान

hardik

वनडे फॉर्मेट में मौजूदा समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया (Team India) के कप्तान है। लेकिन उनका कार्यकाल अब ज्यादा लंबा नहीं है। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनके बाद वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम नए कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नियुक्त किया जा सकता है। न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ही हो सकते हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को अभी तक 3 मुकाबलों में 2 में हार और 1 में जीत मिली है। 

इन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम में जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए नए खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। क्योंकि तब तक कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर चुके होंगे। इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए होगा। जिसमें हार्दिक पांड्या के साथ नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिल सकती है।

जबकि ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं। ऋषभ पंत को मुख्य विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है। जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी अटैक को मजबूत करेंगे जबकि स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव के साथ रवी बिश्नोई और वॉशिंग्टन सुंदर को जगह मिल सकती है। 

यहां देखे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर) वॉशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, रवी बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

यह भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान सीरीज के लिए PCB-BCCI हुए राजी, 23 नवंबर से होगी शुरुआत, ये 15 खिलाड़ी जाएंगे पाकिस्तान

Virat Kohli Rohit Sharma IND vs NZ