एक बार फिर इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया, 5 टी20 के लिए ये 15 खिलाड़ी होंगे रवाना
Published - 13 Aug 2025, 11:47 AM | Updated - 13 Aug 2025, 01:01 PM

टीम इंडिया (Team India) ने इस साल जून में शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा किया. इस दौरान भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचौं की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और ओवल टेस्ट को 6 रनों से जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर कर दिया. वहीं भारतीय टीम को एक बार इंग्लैंड दौरे पर जाना है.
लेकिन, इस बार टेस्ट नहीं बल्कि 5 मैचों टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस बार इस टी20 सीरीज पूरी तरह से बदली हुई सी नजर आ सकती है. आइए टीम इंडिया (Team India) के इस दौरे पर रवाना होने से पहले 15 संभावित खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं. जिन्हें इस सीरीज के लिए इंग्लैंड उड़ान भरने का मौका मिल सकता है.
एक बार फिर दोबारा Team India जाएगी इंग्लैंड
हाल ही (जून-जुलाई 2025) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचौं की एतिहासिक टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच इतना रोमांच देखने को मिला क्रिकेट प्रेमी एशेज सीरीज को भी भूल गए. दोनों टीमो ने अपनी टेस्ट प्रारूप को जिंदा रखा है.
वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 में एक बार फिर इंग्लैड दौरे पर जाना है. ऐसे में फैंस को दोनों टीमों से बीच व्हाइट बॉल क्रिकेट में 5 मैचों की टी20 सीरीज देखने को मिल सकती है. जिसमें टेस्ट सीरीज की तरह भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा.
टीम इंडिया पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 6 खिलाड़ी चोटिल, नहीं खेलेंगे एशिया कप 2025
जुलाई में IND vs ENG के बीच होंगे 5 T20I
फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) अगले साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 1 जुलाई को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रिट में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जुलाई को रोज़ बाउल, साउथैम्पटन में खेला होगा.
मैच | तारीख | स्थान |
---|---|---|
1st T20I | 1 जुलाई 2026 | रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रिट |
2nd T20I | 4 जुलाई 2026 | ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैन्चेस्टर |
3rd T20I | 7 जुलाई 2026 | ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम |
4th T20I | 9 जुलाई 2026 | काउंटी ग्राउंड |
5th T20I | 11 जुलाई 2026 | रोज़ बाउल, साउथैम्पटन |
पिछले साल भारत में मिली हार का बदला लेना चाहेगी इंग्लैंड
आखिरी बार टी20 प्रारूप में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) का सामना साल 2024 में हुआ. इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर आई है. इस दौरान मेजबान टीम को कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 4-1 से करारी हार मिली थी.
जबकि इंग्लैंड राजकोट में खेले गए एक मात्र मैच में 26 रनों से जीत मिली थी. ऐसे में जुलाई में खेली जाने वाली इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड अपने घर में पिछले साल भारत में मिली हार का हिसाब चुकता कर सकती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड में भारत को फिर धूल चटा पाती है या नहीं.
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
भारतीय टीम : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा
जसप्रीत बुमराह का वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से कटा पत्ता, इस वजह से गौतम-अजित करेंगे बाहर
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर
FAQs
दूसरा T20I – 4 जुलाई 2026, ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर
तीसरा T20I – 7 जुलाई 2026, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
चौथा T20I – 9 जुलाई 2026, काउंटी ग्राउंड
पांचवां T20I – 11 जुलाई 2026, रोज़ बाउल, साउथैम्पटन