WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया नहीं, इस कमजोर टीम के साथ भिड़ेगी टीम इंडिया, कप्तान रोहित शर्मा का ट्रॉफी उठाना तय
Published - 20 Nov 2024, 10:25 AM

टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC final) को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बहुत अहम मानी जा रही है। टीम इंडिया इस सीरीज में जीत हासिल करने के साथ ही फाइनल का हिस्सा बन जाएगी और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC final) में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से नहीं होगा। टीम इंडिया का मुकाबला एक ऐसी कमजोर टीम से होगा जिसको हराना बहुत ही आसान होगा। आपको बताते हैं कि कैसे बन रहे हैं फाइनल को लेकर समीकरण….
लॉर्ड्स में होगा WTC फाइनल
आईसीसी की तरफ से ऐलान किया गया था कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे सेशन का फाइनल (WTC final) 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले हुए दो सेशन के फाइनल (WTC final) में टीम इंडिया ने जगह बनाई थी लेकिन एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाई। इस बार भी टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हराकर फाइनल में जगह पक्की कर लेती है तो उसका मुकाबला एक कमजोर टीम से होगा।
WTC फाइनल के समीकरण कैसे हैं?
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC final) में क्वालीफाई करने के लिए टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कम से कम 4-0 से जीत हासिल करनी होगी। अगर रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ये कारनामा करने में सफल हो जाती है तो फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। तो वहीं इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगेगा और दूसरी बार फाइनल (WTC final) खेलने का सपना टूट जाएगा। इसी के साथ श्रीलंका भी इस रेस में पूरी तरह से बनी हुई है।
श्रीलंका को अभी फाइनल में पहुंचने के लिए दो टेस्ट सीरीज खेलने हैं, जिसमें एक उनके घर में ही है तो वहीं एक सीरीज साउथ अफ्रीका में है। घर में लंकाई टीम को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है, इस समय जिस तरह से शानदार फॉर्म में श्रीलंका है और अपने घर में न्यूजीलैंड जैसी टीम को धूल चटाई थी, उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि स्पिन के फिरकी में कंगारू टीम को भी फंसा सकती है। अगर यहां भी ऑस्ट्रेलिया हारी तो उसका फाइनल से बाहर होना तय है, जबकि श्रीलंका अफ्रीका के खिलाफ कम से कम सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म करना होगा।
श्रीलंका और भारत के बीच होगा फाइनल!
श्रीलंका की टीम भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC final) में जगह बनाने को लेकर लगातार रेस में बनी हुई है। श्रीलंका की अभी दो सीरीज बाकि है। जिसमें श्रीलंकाई टीम को 2 मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं तो वहीं दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, अगर वो इन चार मुकाबलों में जीत हासिल कर लेती है तो फाइनल में उनकी जगह पक्की हो जाएगी।
ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा की कप्तानी भारत के पास ये ट्रॉफी उठाने का शानदार मौका होगा। इसी के साथ ऐसा पहली बार होगा जब दो एशियाई टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल होगा।
Tagged:
team india WTC Final Sri Lanka Cricket team Border Gavaskar Trophy 2024-25