19 सितंबर को टीम इंडिया रचेगी इतिहास, सूर्या की कप्तानी में दर्ज करेगी ये कीर्तिमान

Published - 27 Jul 2025, 02:43 PM | Updated - 27 Jul 2025, 03:53 PM

Team India 52

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने वर्षों में कई ऐतिहासिक उपलब्धियाँ अपने नाम की हैं. कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज कप्तानों की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऐसे मुकाम हासिल किए हैं, जिनकी बराबरी करना विश्व क्रिकेट की किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा. हर दौर में भारतीय टीम ने न केवल अपनी ताकत का लोहा मनवाया है, बल्कि खेल के स्तर और प्रतिष्ठा को भी नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है.

अब एक और ऐतिहासिक क्षण भारतीय क्रिकेट के इतिहास में जुड़ने जा रहा है. 19 सितंबर की तारीख भारतीय टीम के लिए एक नई उपलब्धि की प्रतीक बनने वाली है. यह दिन वह होगा जब टीम इंडिया (Team India) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया अध्याय लिखेगी

19 सितंबर को भारत रचेगा इतिहास

एशिया कप 2025 के शेड्युल की घोषणा हो चुकी है. लगभग दो साल के बाद आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 28 सितंबर को होगा. एशिया कप के मौजूदा संस्करण में कुल आठ टीमें हिस्सा लेने वाली है.

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के पांच पूर्ण सदस्य – अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका – सीधे तौर पर प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. इनके अलावा, 2024 एसीसी मेंस प्रीमियर कप में शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वाली टीमें – संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और हांगकांग – भी इस टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी पेश करेंगी.

एशिया कप 2025 में पहली बार होगा ऐसा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को दौरान19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच मुकाबला होगा. क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया (Team India) इस टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएगी. उसने अब तक ओमान के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. हाल के वर्षों में ओमान क्रिकेट का प्रर्दशन प्रभावशाली रहा है.

टीम (Team India) ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों विभागों में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जिससे वह एक प्रतिस्पर्धी इकाई के रूप में उभरी है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे. इससे पहले14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा, जिसे लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है.

सूर्याकुमार यादव संभालेंगे Team India की कमान

गौरतलब यह है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा. ऐसे में मार्की टूर्नामेंट में टीम की इंडिया (Team India) कमान सूर्याकुमार यादव के हाथों में होगी. उनकी अगुवाई भारतीय खिलाड़ियों का टी20 क्रिकेट में प्रर्दशन लाजवाब रहा है. लिहाजा, एक बार फिर टीम से धमाकेदार प्रर्दशन की उम्मीद होगी. बता दें कि स्काई की कप्तानी में भारत ने कुल 22 मुकाबले खेले हैं, जिसमें मे टीम ने 18 मैच अपने नाम किए. जबकि चार मुकाबलो में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा.

  • 19 सितंबर 2025 को टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है, जब वह पहली बार ओमान के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी. एशिया कप 2025 के इस ऐतिहासिक मैच में भारत और ओमान आमने-सामने होंगे.
  • इस बार का एशिया कप पहले से भी ज्यादा रोमांचक होगा क्योंकि इसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे प्रमुख देशों के साथ-साथ ओमान, यूएई और हांगकांग जैसी उभरती टीमें भी मैदान में उतरेंगी, जिससे टूर्नामेंट का स्तर और प्रतिस्पर्धा दोनों बढ़ जाएंगे.
  • सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है. उनकी अगुवाई में भारत ने 22 में से 18 टी20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में फिर भिड़ेंगे चिर प्रतिद्वंदी, इस तारीख को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुक़ाबला

Tagged:

team india Suryakumar Yadav ACC Asia Cup 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर