New Update
भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका दौरे का अंत उस तरह से नहीं कर पाई जिस तरह से शुरू किया था। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत को IND vs SL वनडे सीरीज में मुंह की खानी पड़ी है। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया है।
वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक दिया है। तो चलिए जानते हैं कि कितने दिनों के बाद भारतीय टीम (Team India) की मैदान पर वापसी होगी?
श्रीलंका के बाद Team India को मिला ब्रेक
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतना तो दूर, भारतीय टीम (Team India) बराबरी पर भी नहीं पहुंच सकी। पहला मैच टाई हो जाने के बाद अंतिम दो मुकाबलों में भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
- इसके चलते रोहित शर्मा एंड कंपनी को 2-0 से सीरीज गंवानी में पड़ी। इससे भारतीय फैंस भी काफी निराश किया है। वहीं, अब इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को बड़ा ब्रेक मिला है।
- दरअसल, टीम इंडिया 43 दिन बाद एक्शन में नजर आने वाली है। भारत को IND vs BAN टेस्ट और टी20 सीरीज की मेजबानी करनी है। टेस्ट सीरीज के साथ बांग्लादेश टीम अपने दौरे की शुरुआत करेगी।
इस टीम के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी Team India
- 19 सितंबर से चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इससे पहले टीम इंडिया को कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेलना है। जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने अपना आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला थ।
- एक महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। भारत को बैक टू बैक द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है। इस दौरान उसका ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसी खूंखार टीमों का सामना करना है।
- बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को खेलना है। दूसरे मैच का आयोजन 9 अक्टूबर को किया जाएगा। 13 अक्टूबर को IND vs BAN तीसरा टी20 मैच होगा।
इस खिलाड़ी की हो सकती है टीम में वापसी
- गौरलतब है कि भारतीय टीम (Team India) के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से वह टीम से दूर हैं।
- 264 दिनों के बाद मोहम्मद सिराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। इंजरी के चलते वह आईपीएल 2024 और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेल पाए थे।
यह भी पढ़ें: किस्मत के घोड़े पर सवार है ये भारतीय खिलाड़ी, बिना प्रदर्शन किये गौतम गंभीर ने सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, मोहम्मद शमी को भी मिली जगह