वेस्टइंडीज से टेस्ट ही नहीं 5 टी20 के लिए भिड़ेगी टीम इंडिया, सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, सूर्या-गिल कप्तान-उपकप्तान
Published - 05 Sep 2025, 04:52 PM | Updated - 05 Sep 2025, 04:58 PM

Team india : टीम इंडिया (Team india) की नजर अगले साल भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप है. भारत हर हाल में होम कंडीशन का फायदा उठाते हुए आईसीसी टूर्नामेंट में अपना दबदाब कायम रखना चाहेगा. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2024 में खेले गए टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं अब सूर्यकुमार यादव की बारी है कि वह इस प्रारूप में टीम इंडिया (Team india) को तीसरी बार विश्व चैंपियन बनाए.
वहीं उससे पहले टीम इंडिया (Team india) तैयारियों के रूप में कई टीमों के साथ टी20 फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी. इस साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों से 5-5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जबकि दूसरी ओर भारत वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट ही नहीं बल्कि 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी दो-दो हाथ करते हुए नजर आएगी. चलिए आपको बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI T20 Series) के बीच कब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी ?
IND vs WI के बीच खेली जाएगी 5 मैचों की टी20 सीरीज
एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर में भारत के दौरे पर आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसमें शुभमन गिल टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. मगर भारत को दूसरी 5 मैचों की टी20 सीरीज भी कैरेबियन टीम के साथ खेलनी है.
बता दें कि यह सीरीज इस साल नहीं बल्कि साल 2026 में सितंबर-अक्टूबर खेली जाएगी. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अगले साल एक बार फिर भारत का दौरा करेगी. इस दौरे पर रैड बॉल नहीं बल्कि व्हाइट बॉल क्रिकेट होगी. जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 मैच शामिल हैं. फिलहाल बीसीसीआई की ओर इस सीरीज का वेन्यू और तारीख का ऐलान नहीं किया. जिनके बारे में सीरीज से पहले अपडेट दिया जा सकता है.
सूर्या-गिल को Team india में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
अगले साल अक्टूबर-नवंबर में वेस्टइडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की सीरीज में चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं जो लंबे समय से इस प्रारूप में कप्तानी करते आ रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है. वह अब तक T20Is में भारत के लिए 22 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें 18 जीत, 4 में हार मिली है जबकि 1 मैच टाई रहा है.
वहीं दूसरी ओर उपकप्तान के रूप में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की छुट्टी उपकप्तानी से छुट्टी हो सकती है जो अभी तक इस किरदार को निभा रहे थे, लेकिन एशिया कप के बाद तस्वीर साफ हो गई है टी20 प्रारूप में शुभमन गिल उपकप्तान रहेंगे. उन्हें एशिया कप में वाइस कप्तान चुना गया है तो आगामी दौरे पर खेले जाने वाली टी20 सीरीज में उप्तान बने रहने की पूरी संभावना है.
अभिषेक शर्मा का कट सकता है पत्ता
वेस्टइडीज के खिलाफ सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया (Team india) से बाहर का रास्ता दिखा जा सकता है. अगर गिल को उपकप्तान के रूप में चुना जाता है तो उनका प्लेइंग-11 में चुना जाना तय है. कप्तान सूर्या चाहकर भी उन्हें एकदश से बाहर नहीं बिठा सकते हैं.
ऐसे में गिल की वापसी पर अभिषेक शर्मा को झटका लग सकता है. गिल को संजू सैमसन के साथ के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. अगर अभिषेक को भी चयकर्ता स्क्वाड में शामिल करते हैं तो संजू सैमसन को मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, यश दयाल, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.
डिस्क्लेमर : यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है. इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं. Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
Tagged:
team india Suryakumar Yadav cricket news Shumban Gill India vs West Indies IND vs WI 2025 IND vs WI 2025 T20 Seriesऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर