रोहित-विराट के संन्यास के बाद टीम इंडिया का हो जाएगा वेस्टइंडीज जैसा हाल, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

author-image
Rubin Ahmad
New Update
team-india-will-become-like-west-indies-after-the-retirement-of-rohit-sharma-virat-kohli know why

Rohit Sharma: भारत में इस साल 50 ओवरों का विश्व कप खेला जाना है. जिसके लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. इन क्वालीफायर मुकाबलों में वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा . क्योंकि सुपर-6 के तीसरे मुकाबले में स्कॉलैंड से मिली हार के बाद उनका सफर यही समाप्त हो गया है. अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वेस्टइंडीज टीम खेलती हुई नजर नहीं आएंगी.

सीनियर खिलाड़ियों के सन्यास लेने के बाद वेस्टइंडीज की टीम बुरी तरह से बिखर गई है. पॉलार्ड, ब्रावो और क्रिस गेल की कमी साफ तौर पर देखा जा सकता है. वहीं टीम इंडिया भी दौर से गुजर सकती है अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) सन्यास लेते हैं. इन तीन कारणों से यह बात सच साबित हो सकती है.

1. भारत को विराट-रोहित की खलेगी कमी

Rohit Sharma-Virat Kohli

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को काफी मैच जीताए हैं. लेकिन आने वाले कुछ सालों में यह दोनों खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह सकते हैं.

37 साल के रोहित शर्मा अपनी खराब फिटनेस और बढ़ती उम्र के चलते विश्व कप 2023 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. जबकि विराट कोहली लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. इन दोनों खिलाड़ी के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ी कमी खेलेगी. अभी टीम इंडिया ऐसा कोई प्लेयर्स नहीं आ रहे हैं जो विराट-रोहित का विकल्प साबित हो सकें.

2. मध्य क्रम में कौन करेंगा विराट की भरपाई?

Virat Kohli

टीम इंडिया पिछले कुछ समय मध्य क्रम मे चौक साबित हो रही है. विराट कोहली के बाद कोई ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है. जो मध्य क्रम में किंग कोहली की भरपाई कर सकें. विराट नंबर-3 पर एकंर भूमिका निभाते हैं. उन्होंने इस क्रम में बल्लेबाजी करते हुए भारत कई मैच जीताए है.

इस बात में किसी कोई संकोच नहीं होना चाहिए. अगर विराट कोहली क्रिकेट से संन्यास ले लेते है टीम इंडिया हाल कुछ वेस्टइंडीज जैसा हो जाएगा. क्योंकि अभी मध्यक्रम में खेल सूर्या, अय्यर और केएल राहुल टीम को वह मजबूती नहीं दिला पाए रहे हैं. जो किंग कोहली करते हैं.

3. टीम के पास नहीं होगा कोई बेहतर कप्तान

publive-image

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 38 साल के होने जा रहे है. वह अधिकत एक से दो साल ही और भारतीय टीम को अपनी सेवाएं दें पाएंगे. उसके बाद हिटमैन क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह देंगे. लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह कि उनकी गैर मौजूगी में टीम इंडिया का नया उत्तराधिकारी कौन होगा. यह कह पाना अभी से बहुत मुश्किल होगा.

रोहित की कप्तानी की बात करें को उनकी कप्तानी का सैंपल अभी छोटा है. लेकिन आकंड़े काफी बेहतर हैं. उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में कैप्टेंसी की है. जिसमें 4 जीत मिली. जबति 26 ODI मैचों में टीम की कमान संभाली है. जिसमें 19 जीत मिली. इसके अलावा टी20 में 59 मैचों में कप्तानी करते हुए 39 जीत दर्ज की है. फिलहाल टीम में ऐसा कोई चेहरा नजर नहीं आता जो कैप्टेंसी की जिम्मा संभाल सकें.

यह भी पढ़ेएशियन गेम्स के लिए भारत की फिसड्डी टीम रवाना, अश्विन बने कप्तान, तो अर्जुन तेंदुलकर समेत 10 IPL सितारों को बड़ा मौका

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team