ODI वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पांड्या को सौंपी जाएगी भारत की कप्तानी, जारी हुआ टीम इंडिया का नया शेड्यूल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ODI वर्ल्ड कप से पहले Hardik Pandya को सौंपी जाएगी भारत की कप्तानी, जारी हुआ Team India का नया शेड्यूल

भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये साल काफी बीजी रहने वाला है। हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है। इसके बाद खिलाड़ी लगभग दो महीनों तक चलने वाले आईपीएल 2023 में शिरकत करेंगे। इस लीग के बाद भी टीम को कई सीरीज खेलनी है। इसी बीच अब खबर आई है कि भारत और आयरलैंड के बीच भी टी20 श्रृंखला का ऐलान किया गया है। आइए जानते हैं कि ये टी20 सीरीज कब से शुरू होगी?

Team India और Ireland के बीच टी20 सीरीज का ऐलान

Team India t20

टीम इंडिया (Team India) को इस साल कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट्स खेलने हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से लेकर ICC ODI वर्ल्ड कप 2023 तक, भारत को इन सभी में हिस्सा लेना है। इसके अलावा टीम को अलग-अलग सीरीज में भी शिरकत करनी है। वहीं, इन दिनों भारतीय ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।

इस बीच टीम के लिए एक और सीरीज की घोषणा हो गई है। हाल ही में आई में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरलैंड और भारत के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज में तीन मुकाबले होंगे और इसका आगाज 18 अगस्त से होगा। जबकि आखिरी मुकाबले के लिए 23 अगस्त का दिन तय किया गया है। जानकारी के अनुसार इस सीरीज में हार्दिक पंड्या ही टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं, क्योंकि टी20 विश्वकप 2022 के बाद से हर 20 ओवर की सीरीज में उन्होंने ही भारत का नेतृत्व किया है।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में पहुंचते ही भारत को लगा बड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर अचानक टीम से हुआ बाहर

Team India ने किया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई

Team India

इसी के साथ बताते चले कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को जीतने के बाद टीम ने फाइनल मैच का टिकट हासिल किया। ये मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर 7 जून से लेकर 11 जून तक खेला जाएगा। जहां पर भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम का आमना-सामना होगा। वहीं, 17 मार्च से 22 मार्च तक इन्हीं दोनों टीमों को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ये श्रृंखला भारत की सरजमीं पर खेली जा रही है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केएल राहुल ने छोड़ा आसान सा कैच, तो गुस्से से तिलमिलाए हार्दिक, दोनों को भिड़ते देख छूट गई स्मिथ की हंसी

indian cricket team ireland cricket team IND vs IRE IND vs IRE 2023