एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, 1 महीने के लिए रद्द किए सभी सीरीज और मैच, ऐश करेंगे भारतीय खिलाड़ी

Published - 06 Jun 2023, 09:16 AM

team india will on rest for one month

साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ियों के लिए काफी व्यस्त रहा है। साल की शुरू से ही खिलाड़ी क्रिकेट खेले रहे हैं। 22 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद टीम तकरीबन दो महीने तक आईपीएल 2023 के मंच पर प्रदर्शन कर रही थी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए पहुंचे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को एक महीने तक आराम देने का फैसला किया है।

BCCI ने Team India को दिया क्रिकेट लंबा ब्रेक

Team India

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) जनवरी से ही क्रिकेट खेल रही है। साल 2023 का आगाज टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ की थी। इसके बाद खिलाड़ियों का सामना न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हुआ। फिर 27 मार्च से 29 मई तक भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के मंच पर प्रदर्शन करते दिखे। आईपीएल 2023 के खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों को रेस्ट देने का फैसला किया है। बहरहाल, इसको लेकर अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बोर्ड ने विकेटकीपर को बनाया कप्तान

Team India का अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का सपना हुआ चकनाचूर

Team India

खबर है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 12 जून से 11 जुलाई तक ब्रेक पर रह सकती है। वहीं, इन्साइड स्पोर्ट्स के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जाएगा। जिसकी वजह से अफगानिस्तान के साथ होने वाली सीरीज स्थगित कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दौरे के जरिए मैदान पर वापसी कर सकती है। जहां टीम को दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलगी। इसके अलावा दोनों के बीच तीन एकदिवसीय मैच और पांच टी20 मैच होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India खेलेगी WTC Final

Team India

गौतलब यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच दिवसीय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच खेलेगी। 7 जून से 11 जून तक दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत होगी। वहीं, अगर बारिश की वजह से मुकाबला प्रभावित हो जाता है तो 12 जून को मैच खेला जा सकता है क्योंकि आईसीसी ने इसे रिज़र्व डे के तौर पर रखा है। डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं। जो भी टीम ये मैच जीतेगी उसकी टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत होगी।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, सामने आया बड़ा अपडेट

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma bcci WTC Final