ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया, गिल-हार्दिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Published - 27 Aug 2025, 01:28 PM | Updated - 27 Aug 2025, 01:50 PM

Australia T20 Series

Australia T20 Series: भारत को इस साल एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के पास अब टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करके उस हार का बदलना लेने का शानदार मौका होगा। इस सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम इंडिया सामने आ चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर कुछ कठिन फैसले ले सकते हैं, और शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैँ। चलिए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20 Series) में बोर्ड किन-किन प्लेयर्स को मौका दे सकता है, और किन्हें बार का रास्ता दिखा सकता है।

शुभमन-हार्दिक को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को हाल ही में टी20 टीम का उप कप्तान बनाया गया है। गिल को यह जिम्मेदारी सौंपने के बाद साफ है कि बीसीसीआई उन्हें भविष्य में सभी प्रारूपों के कप्तान के तौर पर देख रही है, और इसी के चलते गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज (Australia T20 Series) में कप्तान बनाया जा सकता है।

बीसीसीआई पहले ही गिल की कप्तानी से काफी प्रभावित है, और इसी के चलते उन्हें अब टी20 में भी आजमाया जा सकता है। गिल के अलावा स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज (Australia T20 Series) के लिए उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

गिल से पहले पंड्या ही भारतीय व्हाइट बॉल टीम के उप कप्तान थे, और कई मौकों पर वह टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं। ऐसे में पंड्या से बेहतर विकल्प उप कप्तान के पद के लिए तलाश करना बीसीसीआई के लिए थोड़ी मुश्किल चुनौती हो सकती है।

सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है आराम

भारतीय टी20 टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है। दरअसल, सूर्या ने हाल ही में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी करवाई है, और ऐसे में बीसीसीआई उनपर टी20 विश्व कप 2026 से पहले अतिरिक्त दबाव डालना नहीं चाहेगा।

यही कारण है कि सूर्या को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज (Australia T20 Series) में आराम दिया जा सकता है। हालांकि, सूर्या फिलहाल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, और वह एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे, लेकिन इसके बावजूद उनकी सर्जरी ताजा है, और बीसीसीआई उनको लेकर किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा।

अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, 3 हॉलीवुड हीरो जैसे दिखने वाले खिलाड़ियों को भी मौका

कब और कहां खेली जाएगी Australia T20 Series

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज (Australia T20 Series) की शुरुआत 29 अक्टूबर 2025 को मनुका ओवल, कैनबरा में टी29 मैच के साथ होगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, तो तीसरे मुकाबले की मेजबानी 2 नवंबर बैलेरीव ओवल, होबार्ट को सौंपी गई है।

इसके बाद कारवां होबार्ट से चलकर 6 नवंबर को पीपल फर्स्ट स्टेडियम, कैरारा में पहुंचेगा, और सीरीज की समाप्ति 8 नवंबर को ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान में हाई वोल्टेज मुकाबले के साथ होगी। भारत के लिए यह सीरीज बेहद खास होने वाली है, क्योंकि इसी साल की शुरुआत में भारत को लाल गेंद के खेल में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसका बदला अब यंग टीम इंडिया लेती नजर आएगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

6,6,6,6,4,4,4....' फॉर्म में वापस लौटे ऋतुराज गायकवाड, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, खेली 133 रन की ऐतिहासिक पारी

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

Tagged:

shubman gill Suryakumar Yadav hardik pandya IND vs AUS T20I Series Australia T20 Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज अक्टूबर-नवंबर में खेली जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि सूर्या को आराम दिया जा सकता है।

हार्दिक पंड्या भारतीय व्हाइट बॉल टीम के अहम खिलाड़ी हैं। वह, दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी और दाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं।