इस दिन होगा वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 के नाम पर मुहर लगना तय
Published - 21 Sep 2025, 03:54 PM | Updated - 21 Sep 2025, 04:04 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम इस समय संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर एशिया कप 2025 खेलने में व्यस्त है। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है। जबकि 21 सितंबर को भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 8 बजे से शुरू होगा।
लेकिन, इसी बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया (Team India) सामने आ गई है। अगले महीने से शुरू हो रही द्विपक्षीय सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है। जबकि 25 साल के खिलाड़ी को टीम कप्तान बना सकता है।
Team India: ये खिलाड़ी करेगा कप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी शुभमन गिल करते नजर आ सकते हैं। गिल को पहली बार इंग्लैंड दौरे पर कप्तान नियुक्त किया गया था और इस दौरान टीम इंडिया (Team India) 5 टेस्ट मैच की सीरीज को दो-दो की बराबरी पर समाप्त करने में सफल रहा।
गिल की कप्तानी में यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है, क्योंकि कोहली के अलावा अन्य भारतीय कप्तानों का प्रदर्शन इंग्लैंड में कुछ खास नहीं रहा है। गिल इंग्लैंड में खुद की कप्तानी को पहले ही साबित कर चुके हैं, जिसके बाद वेस्टइंडीज के विरुद्ध उनके कप्तान बनने की संभावनाएं काफी अधिक हैं।
बता दें कि, अगर गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी करते हैं तो यह पहला मौका होगा, जब घरेलू सरजमीं पर टेस्ट टीम को लीड करते नजर आएंगे।
करुण पर फिर दिखा सकते हैं भरोसा
इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 साल बाद वापसी कर रहे करुण नायर इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ करुण केवल एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई थी।
लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर करुण नायर को खुद को साबित करने के लिए एक और मौका दे सकते हैं। साथ ही करुण के लिए यह टीम इंडिया (Team India) में पैर जमाने का आखिरी मौका भी हो सकता है, क्योंकि अगर करुण यहां भी फ्लॉप हुए थे उनका पत्ता हमेशा-हमेशा के लिए टीम इंडिया से कट सकता है।
ऋषभ पंत को लेकर आई बड़ी खबर, वेस्टइंडीज नहीं बल्कि इस घरेलू सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी
कब शुरू होगी टेस्ट सीरीज?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की शुरुआत 2 अक्टूबर को अहमदबाद में होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरे मुकाबले की मेजबानी 10-14 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम करेगा। साल 2013 के बाद यह पहला मौका होगा, जब वेस्टइंडीज भारत (Team India) का दौरा करने आ रही है।
इससे पहले साल 2013 में सचिन तेंदुलकर के करियर के आखिरी मैच के समय वेस्टइंडीज भारत आई थी, लेकिन वह सीरीज जीतने में असफल रही थी। हालांकि, वेस्टइंडीज ने इस बार थोड़े बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कैरेबियाई प्रशंसक कर रहे होंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्ष दुबे, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज शेड्यूल
टेस्ट मैच | तारीख | स्थान | समय (IST) |
पहला टेस्ट | 2 से 6 अक्टूबर 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | सुबह 9:30 बजे |
दूसरा टेस्ट | 10 से 14 अक्टूबर 2025 | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली | सुबह 9:30 बजे |
अपनी शर्तों पर टीम इंडिया के लिए मैच खेलते हैं ये 3 खिलाड़ी, इनके आगे कोच गंभीर की भी नहीं चलती
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर