दिसंबर में श्रीलंका के साथ भी टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल आया सामने, रिंकू-जायसवाल की वापसी
Published - 07 Dec 2025, 04:03 PM | Updated - 07 Dec 2025, 04:04 PM
Table of Contents
Team India : भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट हमेशा रोमांच से भरा रहा है। दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई यादगार मैच खेले हैं। कभी भारत ने श्रीलंका को ज़ोरदार चुनौती दी है, तो कई बार श्रीलंका ने भी भारत को कठिन स्थिति में डाला है।
पिछले कुछ समय में इन दोनों देशों के बीच कम मुकाबले हुए हैं, लेकिन अब एक बार फिर भारत (Team India) और श्रीलंका T20 मैचों में आमने-सामने होंगे।
दिसंबर में होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के 15 सदस्यीय दल सामने आ चूका है, जिसमे रिंकू-जायसवाल की वापसी हुई हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली जगह ?
सूर्या कप्तान, गिल बने Team India के नए उपकप्तान
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान घोषित किया गया है। सूर्या इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम की अगुवाई कर चुके हैं, जहाँ भारत ने 2–1 से जीत दर्ज की थी। उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक एक भी टी20 श्रृंखला नहीं गंवाई है, जो उनके नेतृत्व की मजबूती को दर्शाता है।
दूसरी ओर, शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में गर्दन की चोट के कारण उन्हें बीच में ही मुंबई लौटना पड़ा था। अब पूरी तरह फिट होने के बाद गिल टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं और उपकप्तान संभालेंगे।
रिंकू-जायसवाल को मिली टीम इंडिया में जगह
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल की वापसी की प्रबल संभावना है। रिंकू सिंह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से निजी कारणों के चलते बाहर हो गए थे, लेकिन अब माना जा रहा है कि वे श्रीलंका के खिलाफ टीम में फिर से शामिल हो सकते हैं।
इसी तरह, यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके लगातार अच्छे फॉर्म को देखते हुए टीम प्रबंधन और चयनकर्ता उन्हें श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका दे सकते हैं। माना जा रहा है कि यशस्वी को इस सीरीज में टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज के रूप में शामिल किया जाएगा।
दिसंबर में आयोजित होगी भारत–श्रीलंका T20 सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली T20 सीरीज अगले साल दिसंबर में भारतीय सरजमीं पर आयोजित की जाएगी। इस दौरे के दौरान श्रीलंका की टीम तीन वनडे और तीन T20 मुकाबले खेलेगी।
अभी सीरीज में समय शेष होने के कारण मैचों की आधिकारिक तिथियाँ और स्थान जारी नहीं किए गए हैं। कार्यक्रम की पूरी जानकारी बाद में बोर्ड द्वारा घोषित की जाएगी।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वॉड :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा , यशस्वी जायसवाल
ये भी पढ़े : 4 दुबले-पतले खिलाड़ियों को मौका, 3 भारी-भरकम प्लेयर शामिल, वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI के लिए टीम इंडिया आई सामने
Disclaimer: श्रीलंका सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।