साल 2022 में Team India में है विकेटकीपर्स की भरमार, यहां देखिए लंबी लिस्ट...

author-image
Mohit Kumar
New Update
"ऋषभ पंत ने छोड़ दी थी बल्लेबाजी प्रैक्टिस", भारतीय फील्डिंग कोच ने किया चौंकान वाला खुलासा

किसी भी क्रिकेट टीम का विकेटकीपर हमेशा ही खेल में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है। हर गेंद पर मैच में मुस्तैद रह कर विकेटकीपिंग करना कोई आसान काम नहीं है। विकेटकीपर को ही टीम में सबसे बेहतरीन फील्डर माना जाता है। टीम इंडिया (Team India) में भी कई दिग्गज विकेटकीपर हुए हैं, जिसमें सबसे बड़ा नाम महेंद्र सिंह धोनी का रहा है। कुछ साल पहले तक टीम में एक विकेटकीपर की जगह दूसरे को शामिल नहीं किया जाता है।

क्योंकि उन्हें सिर्फ बैकअप के नजरिए से देखा जाता था। लेकिन मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) का माहौल बदल गया है, अब किसी भी विकेटकीपर को उसकी बल्लेबाजी के बूते भी सिलेक्टर टीम में जगह देने से संकोच नहीं करते हैं। जिसकी वजह से वर्तमान में भारतीय प्लेइंग एलेवन में एक से ज्यादा विकेटकीपर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। आइए इस लेख के जरिए आपको उन सभी से रूबरू करवाते हैं।

1. ऋषभ पंत

Give 2 more years for Pant's captaincy- Madan Lal

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तीनों फॉर्मेट में मौजूदा समय के अनुसार टीम इंडिया (Team India) की पहली पसंद है। खासकर टेस्ट में ऋषभ कप्तानी के दावेदार भी माने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में दिग्गज खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी। सिर्फ अपने दम पर टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखने वाले पंत अबतक भारत के लिए 31 टेस्ट, 24 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

2. ईशान किशन

ishan kishan wicket keeping out, India vs Sri Lanka: ईशान किशन ने विकेट के पीछे दिखाई गजब फुर्ती, लोगों को याद आए धोनी - ishan kishan did wonderful glove work behind the

ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़े हुए हैं। टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत की जिम्मेदारी उठाने वाला ये खिलाड़ी विकेटकीपिंग भी बखूबी कर सकता है। ईशान किशन को मुख्य तौर से अभी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में मौका दिया जाता है। खासकर टी20 इंटरनेशनल में उन्हें रोहित शर्मा या केएल राहुल के बैकअप के तौर पर खेमे में शामिल किया हुआ है। वर्तमान समय में ईशान आईसीसी टी20 रैंकिंग में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज है।

3. संजू सैमसन

Open to Keeping Wickets, Team is Priority' Says Sanju Samson

मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर की लिस्ट में अगला नाम संजू सैमसन (Sanju Samson) का है। साल 2013 में टीम इंडिया के लिए पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी का टीम से अंदर- बाहर होने का सिलसिला जारी रहता है।

हाल ही में आयरलैंड के दौरे पर उन्हें प्लेइंग एलेवन में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी थी। संजू अबतक भारत के लिए 14 टी20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 251 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 वनडे भी खेला है जिसमें उनके बल्ले से 46 रनों की पारी निकली थी।

4. केएल राहुल

Can KL Rahul Be The Long-Term Wicket-Keeping Option For India?

टीम इंडिया का तीनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व करने वाले केएल राहुल वर्तमान समय में टीम इंडिया (Team India) के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। कई विश्लेषकों का मानना है कि वे भविष्य में भारत की कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं।

अमूमन सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले केएल राहुल निचले क्रम में भी विस्फोटक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा उन्हें कई मैचों में विकेटकीपिंग भी करते हुए देखा गया है। केएल राहुल भारत के लिए अबतक 43 टेस्ट, 42 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

5. दिनेश कार्तिक

Wicket-keeper Dinesh Karthik wants to play for India in one of the next two T20 World Cups

भारतीय दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के चलते आगामी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका दिया गया था। लगभग तीन साल के बाद नैशनल टीम में वापसी कर रहे इस खिलाड़ी ने समय का पहिया वापस घुमाते हुए अपनी टीम में जगह पक्की कर ली है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में दिनेश कार्तिक ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी थी। खबरों की माने तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप में टीम का हिस्सा बनाने की तैयारी में है।

bcci team india indian cricket team kl rahul Dinesh Karthik Sanju Samson rishabh pant ISHAN KISHAN