भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ टीम के लिए अक्सर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं. टीम हमेशा ऐसे विकेटकीपर्स को टीम में शामिल करती है जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाज़ी भी कमाल की करते हैं.
ऐसे में सबसे ज़्यादा प्रभावित भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी ने किया है. उनहोंने भारतीय टीम के लिए कई मर्तबा पारी को अच्छे तरीके से खत्म किया है और लक्ष्य का पीछा करते हुए कई मुकाबले भी जितवाए हैं.
लेकिन आज हम बात करने वाले हैं उन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों की जिन्होंने धोनी के संन्यास लेने के बाद टीम में विकेटकीपिंग की है और बल्ले से अच्छा दमखम दिखा कर टीम को मैच जितवाने के साथ-साथ "प्लेयर ऑफ़ द मैच" का ख़िताब भी जीता है. तो आएए ऐसे में नज़र डालते हैं 4 ऐसे मौकों पर, जहां भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर्स "प्लेयर ऑफ़ द मैच" बने हैं.
1) दिनेश कार्तिक बनाम बांग्लादेश (2018)
भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम के लिए खेलने का इतना मौका नहीं मिला है, लेकिन उनपर जब भी टीम (Team India) ने भरोसा दिखाया है वह खड़े उतरे हैं.
आज हम बात करने जा रहे हैं बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले की जिसमें दिनेश कार्तिक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ 8 गेंदों पर 29 रन की आतिशी पारी खेल टीम इंडिया को मैच जितवाया था. दरअसल, 2018 में निदास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 167 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए अंत में आकर दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में ही 29 रन जड़ दिए थे.
खासकर जब सौम्य सरकार की आखिरी गेंद पर उस मुकाबले में टीम इंडिया को 5 रन की दरकार थी, तो दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर गज़ब का छक्का लगाकर टीम को निदास ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला जितवाया था. उनको इस आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी दिया गया था.
2) ऋषभ पंत बनाम वेस्टइंडीज़ (2022)
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के मौजूदा फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने हाल ही में हुई वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में ज़बरदस्त हाफ सेंचुरी जड़ी थी. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान में ऋषभ पंत ने हाल ही में कैरेबियाई टीम के खिलाफ दूसरे T20I में 28 गेंदों पर 52 रन की ज़बरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी जड़ा था.
उनकी इस आक्रामक पारी ने सबको काफी प्रभावित किया था. साथ ही ऋषभ पंत ने इस पारी से यह भी साबित किया था कि उनका टीम इंडिया (Team India) में होना क्यों ज़रूरी है. ऋषभ को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था.
3) ईशान किशन बनाम श्रीलंका (2022)
भारत और श्रीलंका के बीच इस समय 3 मैचों की T20I सीरीज़ खेली जा रही है. जिसका पहला मुकाबला कल लखनऊ में खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम (Team India) के युवा विकेटकीपर ने शानदार 89 रन की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे. ईशान का स्ट्राइक रेट इस पारी 158.93 का था. हालांकि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पिछली T20I सीरीज़ में ईशान ने 2 बार 30 रनों के ऊपर की पारी खेली थी. लेकिन उसमे ईशान का स्ट्राइक रेट काफी निराशाजनक रहा था.
ग़ौरतलब है कि ईशान लखनऊ में कल श्रीलंका के खिलाफ निखरकर सामने आए हैं. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के सामने पहले T20I में 200 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था. जिसको मेहमान टीम चेज़ करने में असफल रही और भारत (Team India) 62 रन से ये मुकाबला जीत गया. इसके बाद ईशान किशन को उनकी ताबरतोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था.
4) केएल राहुल बनाम न्यूज़ीलैंड (2020)
भारतीय टीम (Team India) के ज़बरदस्त टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ केएल राहुल विकेटकीपिंग भी बखूबी कर लेते हैं. वह आईपीएल में अक्सर अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नज़र आते हैं. वहीं वह टीम इंडिया के लिए भी कई बार विकेट के पीछे दस्ताने पहने हुए नज़र आए हैं.
ऐसे में हम आज आपको केएल राहुल की उस पारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई की थी. दरअसल 2020 में टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गई थी. वहां पर टीम इंडिया की न्यूज़ीलैंड से 5 मैचों की T20I सीरीज़ लगी थी, जिसके दूसरे मुकाबले में भारत का प्रदर्शन लाजवाब रहा था और भारत वो मुकाबला 7 विकेट से भी जीत गया था. न्यूज़ीलैंड ने उस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, भारत को 133 रन का लक्ष्य दिया था.
ग़ौरतलब है कि भारत (Team India) ने ये लक्ष्य बड़ी आसानी से 17.3 ओवर में ही चेज़ कर लिया था. जिसकी बड़ी वजह श्रेयस अय्यर और केएल राहुल था. जहां राहुल ने टीम के लिए 57 रन की ज़बरदस्त पारी खेली थी वहीं अय्यर ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण 44 रन बनाए थे. ऐसे में केएल राहुल को उनकी इस ज़बरदस्त अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया था. राहुल ने अपनी उस पारी में 3 चौकों के साथ 2 छक्के भी जड़े थे.