VIDEO: T20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची Team India, रोहित, ऋषभ और कार्तिक स्टाइलिश लुक में आए नजर

Published - 26 Jul 2022, 07:24 AM

Team India - Rohit Sharma And Rishabh Pant

WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों में मेजबानों को धूल चटाने के बाद सीरीज अपने नाम कर ली है। दोनों टीमें अब अब क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में आखिरी मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होने वाली है।

जिसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज का बिगुल भी बज जाएगा, इस साल टी20 विश्वकप भी होने वाला है, इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर 20 ओवर की सीरीज को लेकर दिलचस्पी बढ़ी हुई है। टी20 सीरीज में शामिल दिग्गज भारतीय खिलाड़ी (Team India) भी त्रिनिदाद में पधार चुके हैं।

Team India टी20 सीरीज के लिए पहुंची त्रिनिदाद

आज यानि मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चयनित खिलाड़ी (Team India) त्रिनिदाद में पधारते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले दिग्गज दिनेश कार्तिक और उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा दिखाई देते हैं। इन दोनों के पीछे ऋषभ पंत भी आ रहे हैं। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव भी वीडियो का हिस्सा है। गौरतलब है कि हाल ही में खत्म हुए इंग्लैंड दौरे पर मौजूद खिलाड़ी इंग्लैंड से सीधा त्रिनिदाद पहुंचे हैं।

यहां देखें वीडियो -

केएल राहुल टीम के साथ नहीं आए नजर

KL Rahul covid-19 Positive

भारत से रवाना हुए खिलाड़ियों (Team India) में कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन है, कुलदीप संभवतः चोटिल होने के चलते इंग्लैंड दौरे पर चयनित नहीं किये गए थे। इसके अलावा अभी तक सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर किसी भी प्रकार की अपडेट सामने नहीं आई है, टी20 सीरीज के लिए उनका चयन फिटनेस पर निर्भर है। लेकिन कुछ दिन पहले उनके कोरोना संक्रमित होने की भी खबर आई थी। जिसके बाद उनके विंडीज सीरीज खेलने पर संशय बरकरार है।

29 जुलाई से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत

Yuzvendra Chahal had a rough time of it, West Indies vs India, 2nd ODI, Port of Spain, July 25, 2022

इसके साथ ही आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल यानि 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर भारत के पास क्लीनस्वीप करने का अच्छा मौका है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। जिसमें रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। टी20 सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 सीरीज का शेड्यूल

July 29, 2022 West Indies vs India 1st T20I Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad 8 PM
Aug 1, 2022 West Indies vs India 2nd T20I Warner Park, Basseterre, St Kitts 8 PM
Aug 2, 2022 West Indies vs India 3rd T20I Warner Park, Basseterre, St Kitts 8 PM
Aug 6, 2022 West Indies vs India 4th T20I Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida 8 PM
Aug 7, 2022 West Indies vs India 5th T20I Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida 8 PM

Tagged:

team india Rohit Sharma bcci Dinesh Karthik rishabh pant WI vs IND WI vs IND T20 Series