एशियन गेम्स के लिए चुनी हुई B टीम की खुल गई पोल, चीन जाने से पहले कर्नाटक ने 6 विकेट से दी मात, देखें पूरा स्कोरकार्ड

Published - 23 Sep 2023, 10:33 AM

Asian Games के लिए चुनी हुई B टीम की खुल गई पोल, चीन जाने से पहले कर्नाटक ने 6 विकेट से दी मात

Asian Games: एशियन गेम्स 2023 में इस बार क्रिकेट भी हो रहा है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स (Asian Games) में गोल्ड मेडल का प्रबल का दावेदार माना जा रहा है. खेलों के इस महाकुंभ के लिए घोषित भारतीय क्रिकेट टीम युवा जरुर है लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी और यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों की वजह से भारत का गोल्ड पक्का माना जा रहा है. लेकिन गोल्ड के पहले टीम इंडिया बोल्ट यानि झटका लगा है और उसे एक स्थानिय टीम ने हरा दिया है.

कर्नाटक से हारी टीम इंडिया

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए चीन रवाना होने से पहले टीम इंडिया का कर्नाटक टीम के साथ अभ्यास मैच रखा गया था. टी 20 फॉर्मेट में खेले गए इस मैच कर्नाटका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर बीसीसीआई की चिंता बढ़ा दी है. चिंता इस बात को लेकर है कि जो टीम कर्नाटका को नहीं हरा सकी वो एशियन गेम्स में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी मजबूत टीमों का सामना कैसे करेगी.

हालांकि यहां ये भी बताना जरुरी है कि टीम इंडिया की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुदंर इस मैच में नहीं खेल रहे थे. ये तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के लिए सीनियर टीम में शामिल हैं.

मैच पर एक नजर

Asian Games
Asian Games

एशियन गेम्स (Asian Games) से पहले अभ्यास के रुप में हुए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में सिर्फ 133 रन बना सकी. यशस्वी जायसवाल ने 33 तो विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 49 रन बनाए अन्य कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. कर्नाटक के लिए मनोज भांडगे ने 4, शुभांग हेगड़े और वी कौशिक ने 3-3 विकेट लिए. कप्तान मनीष पांडे के नाबाद 52 रन की मदद से कर्नाटक ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया.

Asian Games के लिए चुनी गई टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आकाशदीप , शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन

ये भी पढ़ें- मुस्लिम होने के बावजूद हिन्दूओं के सभी त्योहार मनाता है ये क्रिकेटर, गणेश चतुर्थी पर ऐसे जीता सभी का दिल

Tagged:

team india Asian Games
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.