टी20 वर्ल्ड कप खेलने श्रीलंका रवाना होने वाली टीम इंडिया आई सामने, ये 15 खिलाड़ी भरेंगे कोलंबो के लिए उड़ान
Published - 01 Dec 2025, 04:32 PM | Updated - 01 Dec 2025, 04:42 PM
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारियों का आगाज हो चुका है। अगले साल अगले साल 7 फरवरी से श्रीलंका और भारत में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टूर्नामेंट के लिए टीम का रोडमैप बनाने में जुटी हुई है। रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय चयनकर्ता विश्वकप (T20 World Cup 2026) के लिए एक संतुलित टीम का चयन करना चाहते हैं, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
T20 World Cup 2026 खेलने श्रीलंका रवाना होने वाली टीम इंडिया आई सामने
जैसे-जैसे भारत श्रीलंका में होने वाले T20 World Cup 2026 की तैयारी कर रहा है, एक संभावित 15 सदस्यों वाली टीम बनती दिख रही है, भले ही BCCI ने अभी तक टीम की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट्स और मौजूदा फॉर्म से पता चलता है कि यह संभावित लाइनअप ही T20 World Cup 2026 के लिए कोलंबो के लिए फ्लाइट पकड़ सकता है।
इस कॉम्बिनेशन में युवा, अनुभव, मौजूदा फॉर्म और ऑल-राउंड गहराई का मिक्सचर है, ऐसे फैक्टर्स जिनसे सबकॉन्टिनेंटल कंडीशंस में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। हालांकि फाइनल कन्फर्मेशन का अभी इंतजार है, यह अनुमानित टीम ग्लोबल इवेंट के लिए भारत की संभावित स्ट्रैटेजी का एक मजबूत संकेत देती है।
ये भी पढ़ें- बचे हुए 2 वनडे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, कोच गंभीर की पर्ची वाले 3 खिलाड़ियों को मौका
युवा सितारों की लीडरशिप में पावरफुल बैटिंग कोर
भारत के टॉप ऑर्डर में बैटर्स का एक धमाकेदार और कॉन्फिडेंट ग्रुप हो सकता है। अभिषेक शर्मा, अपनी निडर पावर-हिटिंग के साथ, सबसे रोमांचक T20 प्रॉस्पेक्ट्स में से एक के रूप में उभर रहे हैं।
उनके साथ, शुभमन गिल स्टेबिलिटी और क्लासिकल स्ट्रोक-प्ले लाते हैं, जो भारत को टॉप पर एक भरोसेमंद ऑप्शन देते हैं। मिडिल ऑर्डर को सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी खिलाड़ी संभाल सकते हैं- दोनों ही T20 इनिंग्स की पेस को कंट्रोल करने की अपनी काबिलियत के लिए जाने जाते हैं।
तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा टैलेंट भी डेप्थ, फिनिशिंग पावर और लेफ्ट-हैंड बैलेंस देते हैं, जिससे बैटिंग यूनिट इनिंग्स के हर फेज में वर्सेटाइल बन जाती है।
ऑलराउंड ऑप्शन और स्पिन स्ट्रेंथ
ऑलराउंड डिपार्टमेंट में, इंडिया स्किल और बैलेंस के कॉम्बिनेशन पर भरोसा कर सकता है। हार्दिक पांड्या फिनिशिंग काबिलियत वाले मीडियम-पेस ऑलराउंडर के तौर पर इंडिया के T20 बैलेंस का कोर बने रहने की उम्मीद है।
अक्षर पटेल की लेफ्ट-आर्म स्पिन, लोअर-ऑर्डर हिटिंग और फील्डिंग शार्पनेस उन्हें एक और मजबूत दावेदार बनाती है। वाशिंगटन सुंदर अपने पावरप्ले ऑफ-स्पिन और बैटिंग फ्लेक्सिबिलिटी से और डेप्थ जोड़ते हैं।
वरुण चक्रवर्ती की मौजूदगी से स्पिन अटैक को मजबूती मिल सकती है, जिनकी मिस्ट्री स्पिन ने पहले भी टॉप-टियर बैटिंग लाइनअप को परेशान किया है, साथ ही कुलदीप यादव की कंसिस्टेंसी भी—जो अभी इंडिया के सबसे असरदार विकेट लेने वाले रिस्ट-स्पिनर्स में से एक हैं।
बुमराह की मास्टरी से पेस अटैक
T20 World Cup 2026 के लिए इस अनुमानित टीम में भारत की पेस यूनिट जबरदस्त लग रही है। अटैक के लीडर जसप्रीत बुमराह, अपनी यॉर्कर, वैरिएशन और डेथ ओवर्स की मास्टरी के साथ T20 क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी ताकत बने हुए हैं। उनका साथ अर्शदीप सिंह दे सकते हैं, जो अपने लेफ्ट-आर्म एंगल और डेथ-ओवर क्लैरिटी के लिए जाने जाते हैं।
उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को भी इस संभावित लाइनअप में जगह मिल सकती है, क्योंकि IPL और घरेलू क्रिकेट में उनकी शानदार पेस और विकेट लेने की काबिलियत है। साथ में, यह तिकड़ी भारत को कंट्रोल और अग्रेसन दोनों देती है- ये श्रीलंकाई पिचों के लिए ज़रूरी क्वालिटी हैं जो अक्सर शुरुआत में सीम मूवमेंट और बाद में रिवर्स स्विंग में मदद करती हैं।
T20 World Cup 2026 के लिए संभावित 15 सदस्यीय Team India
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें- अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों के खिलाफ भारत की सेम 15 सदस्यीय टीम आई सामने, चक्रवर्ती, गिल, हार्दिक, बुमराह.....
Tagged:
team india IND vs SL T20 World Cup srilankaऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।