वेस्टइंडीज में टीम इंडिया का हुआ ढोल-नगाड़ों से स्वागत, कैरिबियाई देश में लगा 'देसी तड़का', VIDEO हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: वेस्टइंडीज में Team India का हुआ ढोल-नगाड़ों से स्वागत, कैरिबियाई देश में लगा 'देसी तड़का'

भारतीय टीम (Team India) के वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) की शुरुआत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत 12 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेलकर होगी। इस मुकाबले का गवाह डोमिनिका का विंडसर पार्क बनेगा। वहीं, इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) डोमिनिका पहुंच चुके हैं, जहां भारतीय खिलाड़ियों का रिति-रिवाजों के साथ जोरदार स्वागत हुआ।

Team India का डोमिनिका में हुआ जोरदार स्वागत

Team India

भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से 16 जुलाई तक डोमिनिका की विंडसर पार्क में खेला जाएगा। वहीं, इस मैच के लिए खिलाड़ी डोमिनिका पधार चुके हैं। जहां उनका स्वागत पूरे रीति-रिवाज के साथ किया जा रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नजर आ रही हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल समेत कई खिलाड़ी वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इस वीडियो से पहले भारतीय टीम की कुछ तस्वीरें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक पर अकाउंट पर साझा की थी।

एक महीने तक Team India खेलगी वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच

WI vs IND

वेस्टइंडीज और भारत (Team India) के बीच करीब एक महीने तक मैच खेले जाने हैं। 12 जुलाई से 13 अगस्त तक भारतीय टीम का विंडीज़ दौरा चलेगा। पहले टेस्ट मैच 12 जुलाई और दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज का पहला, दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 27 जुलाई, 29 जुलाई और एक अगस्त को होगा। वहीं, पांच टी20 मैच की श्रृंखला 3 अगस्त से 13 अगस्त तक खेली जाएगी।

मुकाबला  दिनांक  वेन्यू  समय 
पहला टेस्ट  12 जुलाई विंडसर पार्क, डोमिनिका शाम 7:30 बजे
दूसरा टेस्ट 20 जुलाई क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद शाम 7:30 बजे
पहला वनडे 27 जुलाई केंसिग्टन ओवल शाम 7 बजे
दूसरा वनडे 29 जुलाई केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस शाम 7 बजे
तीसरा वनडे 1 अगस्त ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद शाम 7 बजे
पहला टी20 3 अगस्त ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद शाम 8 बजे
दूसरा टी20 6 अगस्त नेशनल स्टेडियम, गुयाना शाम 8 बजे
तीसरा टी20 8 अगस्त नेशनल स्टेडियम, गुयाना शाम 8 बजे
चौथा टी20 12 अगस्त ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा शाम 8 बजे
पांचवां टी20 13 अगस्त ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा शाम 8 बजे

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक-दो नहीं बल्कि 5 खिलाड़ी एक साथ हुआ बाहर

bcci indian cricket team WI vs IND WI vs IND 2023