IND vs ENG: जानिए चौथे मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल?, क्या बारिश डाल सकती है खलल

author-image
Sonam Gupta
New Update
indian team

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20I सीरीज अब बेहद रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है। सीरीज का चौथा मुकाबला 18 मार्च को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम सीरीज में वापसी के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी। तो आइए आपको मैच से पहले बताते हैं कि 18 मार्च को कैसा रहेगा अहमदाबाद में मौसम का हाल?

कैसा होगा मौसम का हाल?

T20I

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला भी अहमदाबाद में ही खेला जाने वाला है। इस मैच का भी आप पूरा आनंद उठा पाएंगे। 18 मार्च को अहमदाबाद में थोड़े बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। जिसके चलते ये मैच अच्छी तरह से पूरा खेला जाएगा। हालांकि एक बार फिर टॉस जीतकर टीम फील्डिंग करना चाहेगी, क्योंकि दूसरी पारी के दौरान ओस पड़ने से बॉल स्किड करती है, जिसका फायदा बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलता है।

मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार, तापमान 40 डिग्री से लेकर 23 डिग्री तक रह सकता है। हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और नमी 22 प्रतिशत से 33 प्रतिशत तक रह सकती है।

किस टीम का पड़ला होगा भारी?

इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं। जिसके बाद इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे हैं। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि चौथे मैच में Team India पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी और सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

अब यदि हैड टू हैड देखें, तो इंग्लैंड खेले गए 17 मैचों में 9 मैच जीत चुकी है और भारत 8 मैच जीत चुका है। इंग्लैंड की टीम ने तीसरे मैच में बल्लेबाजी तो अच्छी की ही, साथ ही साथ टीम की गेंदबाजी भी मैच जिताऊ थी, जिसने विराट सेना को 156 के स्कोर पर ही रोक दिया। आंकड़ों और प्रदर्शन को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पड़ला चौथे T20I मैच में भारी रहने वाला है।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम

Team India

टीम इंडिया: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, राहुल तेवतिया,भुवनेश्वर कुमार।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम:जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम क्यूरन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड।

टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड क्रिकेट टीम'