टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर, आवेश खान के बाद अब ये ऑलराउंडर चोटिल होने के बाद सीरीज से हुआ बाहर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो इंग्लैड दौरे में चोटिल होकर सीरीज से हुए बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होना है. लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) को एक के बाद एक लगातार कई बड़े झटके लग रहे हैं. जो इस दौरे पर मैनेजमेंट के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं. इस श्रृंखला की शुरूआत हुई भी नहीं है कि, एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. क्या है पूरी अपडेट, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

टीम इंडिया (Team India) को लगातार लग रहे झटके

team India

दरअसल शुभमन गिल पहले ही इंजरी के चलते पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं. इसके बाद बुद्धवार को आवेश खान (Avesh Khan) के चोटिल होने की खबर आई थी. इससे फैंस अभी उबर भी नहीं पाए थे कि, अब वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar injured) के भी चोट लगने की रिपोर्ट सामने आई है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक अब वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और स्टैंड बाई तेज गेंदबाज आवेश खान दोनों ही डरहम में प्रैक्टिस मैच का हिस्सा थेे. इन दिनों खिलाड़ियों को काउंटी सेलेक्ट इलेवन में शामिल किया गया था. लेकिन, उंगली में लगी चोट के कारण अब सुंदर भी आवेश (Avesh Khan) के साथ इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं.

शुभमन गिल दो हफ्ते पहले ही सीरीज से हुए थे बाहर

publive-image

दो हफ्ते पहले शुभमन गिल भी चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिए गए थे. यहां तक कि अब वो अपने देश वापसी कर चुके हैं. गिल के इस श्रृंखला से बाहर होने के बाद बीसीसीआई से किसी और खिलाड़ी को भेजने को लेकर किए गए फैसले को बोर्ड ने मानने से इनकार कर दिया था. ऐसे में टीम इंडिया को वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान के तौर पर लगे झटके के बाद बीसीसीआई क्या कदम उठाएगा. इस पर हर किसी की निगाहें गड़ी होंगी.

publive-image

बता दें कि, इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. लेकिन 3 खिलाड़ियों की इंजरी के बाद अब ये संख्या घटकर 21 हो गई है. ऐसे में मैनेजमेंट के सामने भी कई तरह के सवाल खड़े हैं. क्योंकि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन दस्त दे चुका है. हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर और बल्लेबाज पंत कोरोना महामारी से उबरे हैं. ऐसे में सीरीज को संपन्न करवाना किसी बड़े सवाल से कम नहीं है.

वॉशिंगटन सुंदर शुभमन गिल आवेश खान इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2021