ओवल टेस्ट के अंतिम दिन सदमें में पहुंची टीम इंडिया, दिल का दौरा पड़ने से स्टार क्रिकेटर की हुई मौत
Published - 03 Aug 2025, 10:11 AM | Updated - 03 Aug 2025, 10:21 AM

Table of Contents
Oval Test : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट (Oval Test) बेहद रोमांचक मोड पर आ खड़ा हुआ है. भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा है.
इंग्लैंड ने तीसरे दिन (Oval Test) का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. वहीं इस बीच क्रिकेट की दुनिया से बुरी खबर सामने आई है. एक उभरते हुए भारतीय क्रिकेटर का दिल का दौरा पड़ने से 22 साल उम्र में निधन हो गया. जिसके बाद क्रिकेट जगत सदमें में हैं.
Oval Test टेस्ट के बीच इस खिलाड़ी का हुआ निधन

विश्व भर की निगाहें ओवल टेस्ट (Oval Test) टेस्ट पर टिकी हुई हैं. इस चौथे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच एक बार फिर कड़ी टक्कर देखने को मिली है. भारत ने पहली पारी में 224 रनों पर सिमटने के बाद शानदार कमबैक किया है. इंग्लैंड के सामने जीत ते लिए दूसरी पारी में 374 रनों का लक्ष्य रखा.
इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से शतक बनाया तो वहीं आकाशदीप, रवींद्र जडेज और वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से अर्द्धशतक देखने को मिला. इस ओवल टेस्ट (Oval Test) के दौरान एक खबर ऐसी सामने आई है कि जिसने हर किसी का दिल तोड़ दिया है. 22 साल के उबरते क्रिकेटर प्रियजीत घोष के निधन पर घरवाले सदमे में हैं.
जिम में दिल का दौरा पड़ने से क्रिकेटर का हुआ निधन
बंगाल के क्रिकेट प्रियजीत घोष (Priyajit Ghosh) एक दम फिट थे. क्रिकेट के मैदान पर अपने आप को चुस्त रखने के लिए जिम भी जाया करते थे, लेकिन किसी को नहीं पता था जहां फिटनेस पर पूरा ध्यान रखा जाता है तो वहीं उनका निधन हो जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार, 1 अगस्त को बंगाल के क्रिकेटर प्रियजीत घोष की जिम में एक सत्र के दौरान दिल का दौरा पड़ आया. जिसके बाद इस होनहार सितारे होश में नहीं लाया जा सका, जिसके बाद उनकी हार्ट अटैक के कारन मृत्यु हो गई. उनकेइस दुर्भाग्यपूर्ण समाचार ने उनके दोस्तों, रिश्तेदारों और साथियों को शोक की लहर है.
टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते थे Priyajit Ghosh
प्रियजीत घोष (Priyajit Ghosh) बीरभूम जिले बोलपुर के रहने वाले थे. उनका सपना था कि वो रणजी टीम में बंगाल का प्रतिनिधित्व करे. वह रणजी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते थे, लेकिन उनके इस सपनों कि मानों किसी नजर लग गई हो.
बता दें कि प्रियजीत घोष के लिए क्रिकेट उसिर्फ़ एक खेल से कहीं बढ़कर था. वह इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए खेलना चाहते थे. प्रियजीत घोष की क्रिकेटिंग जर्नी की शुरुआत जिला स्तर से हुई थी. साल 2018-19 के सीजन में प्रियजीत घोष इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
वो टूर्नामेंट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने आयोजित किया था. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सीएबी ने सम्मानित भी किया था. इस दौरान मिले मेडल को उन्होंने अपने कमरे में संभालकर रखा हुआ था.
View this post on Instagram
Tagged:
Ind vs Eng cricket news Oval Test Priyajit Ghosh Death Priyajit Ghosh Cricketerऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर