रोहित-विराट में पड़ी फूट से बंट गई थी टीम इंडिया, गंवाना पड़ था 2019 का वर्ल्ड कप, पूर्व कोच ने किया सनसनीखेज खुलासा

Published - 04 Feb 2023, 01:18 PM

रोहित-विराट में पड़ी फूट से बंट गई थी टीम इंडिया, गंवाना पड़ था 2019 का वर्ल्ड कप, पूर्व कोच ने किया...

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया के के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के खराब रिश्तों पर अहम भूमिता निभाई थी. साल 2019 में विराट कोहली के नेतृत्व में विश्व कप खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया का खेमा विराट और रोहित (Virat vs Rohit) यानी दो गुटों में बटा हुआ था. जिसके चलते मीडिया में खबरें सामने आई थी कि ड्रेसिंगरूप माहौल ठीक नहीं है. लेकिन शास्त्री ने चीजो को बड़ी सरलता से मैनेज किया. जिसका खुलासा टीम इंडिया के पूर्व फिल्डिंग कोच आर. श्रीधर (R Sridhar) ने अपनी खिताब कोचिंग बियॉन्ड' किया.

पूर्व कोच फिल्डिंग के खुलासे के बाद क्रिकेट जगत में तहलका

R Sridhar
R Sridhar

क्रिकेट में कुछ ऐसे किस्से होते है तो फैंस के सामने नहीं आ पाते हैं. लेकिन लोग खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने काफी कुछ किया है. जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब यह जिगरी यार दुश्मन बनने के लिए तैयार थे. इस बात खुलासा इंडिया के पूर्व फिल्डिंग कोच आर. श्रीधर(R Sridhar) ने अपनी खिताब कोचिंग बियॉन्ड' करते हुए लिखा,

"2019 विश्व कप के बाद हमारे अभियान के दौरान ड्रेसिंग रूम में कथित तौर पर क्या हुआ और सेमीफ़ाइनल में न्यूजीलैंड से हमारी हार के बाद बहुत बुरी खबरें थीं. हमें सूचित किया गया था कि टीम इंडिया का कैंप रोहित और विराट के खेमें में बटा हुआ हैं. दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, लेकिन कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इसे खराब होने नहीं दिया तो ऐसी चीजें परेशान कर सकती हैं."

Ravi Shastri ने दोनों के रिश्ते सुधारने में निभाई अहम भूमिका

Ravi shastri and Virat Kohlii
Ravi shastri and Virat Kohlii

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और विराट कोहली के संबधों के बारे में किसी से छिपा नहीं है. कोहली शास्त्री को अपना गुरू मानते हैं. क्योंकि कोहली को क्रिकेट के मझदार में फंस जाने के बाद शास्त्री उन्हें सलाह देने से पीछे हटते हुए नजर नहीं आते हैं. जब इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही थि कि विराट और रोहित (Virat vs Rohit) यानी दो गुटो में बटा हुआ था तब शास्त्री (Ravi Shastri) दोनों खिलाड़ियों को करीब लाने का जिम्मा संभाला. श्रीधर(R Sridhar) ने अपनी खिताब आगे खुलासा करते हुए लिखा,

''हम वनडे वर्ल्ड कप के लगभग 10 दिन बाद लॉडरहिल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अमेरिका (यूएस) में उतरे. रवि शास्त्री ने सबसे पहले विराट और रोहित को अपने कमरे में बुलाया और उनसे बात की. भारतीय क्रिकेट के स्वस्थ रहने के लिए उन्हें एक साथ रहने की जरूरत थी. रवि ने उनसे कहा- मैं चाहता हूं कि आप यह सब पीछे छोड़ दें और टीम को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ रहें.''

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के साथ भिड़ंत से पहले ही कप्तान पैट कमिंस ने डाले हथियार, बोले- भारत में खेलना किसी के बस की बात नहीं

Tagged:

Ravi Shastri R. Sridhar Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.