VIDEO: ढोल-नगाड़ों की ताल पर हुआ टीम इंडिया का स्वागत, तिरूवंतपुरम पहुंचे रोहित-विराट समेत सभी खिलाड़ियों को दिया गया खास तोहफा
Published - 14 Jan 2023, 08:45 AM

Team India: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का आखिरी और तीसरा मुकाबला 15 जनवरी रविवार को केरला के तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमें केरला पहुंच गई हैं और उनका काफी धूम धाम से वहां स्वागत भी हुआ है.
भारतीय टीम (Team India) के होटल पहुंचने पर वहां के स्टाफ ने केरला के रीती रिवाज़ों के मुताबिक खिलाड़ियों का स्वागत किया. जिससे वह काफी ज़्यादा खुश भी नज़र आए. वहीं अब टीम इंडिया के इस ज़बरदस्त स्वागत की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस भी इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं.
Team India का केरला में हुआ धूम धाम से स्वागत
रोहित शर्मा की आगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम जब श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेलने तिरुवंतपुरम पहुंची तो उनका खास अंदाज में स्वागत किया गया. होटल में खिलाड़ियों को भी यह मेहमान नवाज़ी काफी पसंद भी आई होगी.
बीसीसीआई ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक वीडियो भी साझा किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि जब भारतीय टीम बस से होटल पहुंचती है तो कैसे ढोल और नगाड़ों की ताल पर उनका स्वागत किया गया. साथ ही उनको होटल में प्रवेश करते समय गले में "रीसा" (सफ़ेद गमछा) भी पहनाया गया है. इतना ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों का साउथ इंडियन रीति-रिवाज़ों के साथ धूम धाम से स्वागत किया गया है. फैंस को भी यह वीडियो खासा पसंद आ रही है.
Hello Trivandrum 👋🏻
— BCCI (@BCCI) January 13, 2023
We are here for the 3️⃣rd and final #INDvSL ODI ✅#TeamIndia pic.twitter.com/xzpr7UTCMT
भारत ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज़ पर किया कब्ज़ा
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दोनों एकदिवसीय मुकाबले जीतकर श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त लेने के साथ-साथ सीरीज़ भी अपने नाम कर ली है. जहां पहला मैच भारत 67 रनों से जीता वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी.
ऐसे में श्रृंखला का आखिरी मुकाबला एक औपचारिकता बनकर ही रह गया है. लेकिन टीम इंडिया इस मैच को भी अपने नाम कर श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर श्रीलंका यह मैच जीत श्रृंखला को अच्छे अंदाज़ में समाप्त करने की सोचेगी.
Tagged:
indian cricket team Virat Kohli team india Rohit Sharma IND vs SL IND vs SL 2023 IND vs SL 3rd ODI 2023