एशिया कप से बाहर हुई टीम इंडिया का आया T20 वर्ल्डकप का शेड्यूल, वार्म-अप मैच में इन खतरनाक टीमों से होगा सामना

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
एशिया कप से बाहर हुई टीम इंडिया का आया T20 वर्ल्डकप का शेड्यूल, वार्म-अप मैच में इन खतरनाक टीमों से होगा सामना

T20 World Cup 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल यानि आईसीसी ने इसी साल अक्टूबर में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुरुआती मैचों की घोषणा भी कर दी है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी 16 देश वार्म अप मैच खेलेंगे. यह वार्मअप मैच 10 अक्टूबर से शुरू होंगे जिसमें हर टीम दो-दो मैच खेलकर अपने आपको ऑस्ट्रेलिया के माहौल में ढालने की कोशिश करेगी.

भारतीय टीम का इन दो देशों से होगा सामना

Team India

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली सभी 16 टीमों के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. सभी मैच मेलबर्न और बिस्बेन में खेले जायेंगे. भारतीय टीम को भी इस वार्मअप मैच में दो टीमों से भिड़ना है. कार्यक्रम के तहत भारत का पहला मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा. इसके बाद दूसरा मैच न्यूजीलैंड से 19 अक्टूबर को होगा. दोनों ही मुकाबले गाबा के मैदान में खेले जायेंगे.

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 17 अक्टूबर - गाबा
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड - 19 अक्टूबर - गाबा

पूरा शेड्यूल

10 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम यूएई, स्कॉटलैंड बनाम नेदरलैंड्स, श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे.

11 अक्टूबर: नामीबिया बनाम आयरलैंड

12 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम नेदरलैंड्स

13 अक्टूबर: जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया, श्रीलंका बनाम आयरलैंड, स्कॉटलैंड बनाम यूएई

17 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश

19 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड बनाम भारत

T20 World Cup 2022 से पहले टीम इंडिया का प्रोग्राम

T20 World Cup 2022 T20 World Cup 2022

अभी के लिए टीम इंडिया एशिया कप का हिस्सा बनी हुई है जिसमें टीम पाकिस्तान और श्रीलंका से हार कर फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. एशिया कप के बाद टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से भी टी20 सीरीज खेलनी है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले 7 टी20 मुकाबले खेलना टीम के लिए काफी अच्छी तैयारी साबित होंगे.

अफगानिस्तान के खिलाफ एक टी20 मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का आगाज 20 सितंबर से होगा. साउथ अफ्रीकी टीम से भी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. मुकाबले 28 सितंबर से शुरू होंगे.

team india ind vs aus T20 World Cup 2022