IND vs NZ: ड्रॉ की ओर बढ़ रहा कानपुर टेस्ट, भारतीय गेंदबाजी में नहीं दिखी धार, जीत के लिए चाहिए 6 विकेट

Published - 29 Nov 2021, 08:58 AM

IND vs NZ: ड्रॉ की ओर बढ़ रहा कानपुर टेस्ट, भारतीय गेंदबाजी में नहीं दिखी धार, जीत के लिए चाहिए 6 वि...

कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पूरी तरह से वापसी कर ली है। भले ही वह जीत की ओर ना देख रहे हो, लेकिन वह इस मैच को ड्रॉ की ओर आगे ले जा रहे हैं। भारतीय गेंदबाज अब तक न्यूजीलैंड के सिर्फ 3 ही विकेट निकाल सके हैं। अब यहां से भारत को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए। तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम 159 रनों से पीछे है। भारतीय गेंदबाजों के कंधों पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है।

ड्रॉ की ओर मैच को लेकर बढ़ा न्यूजीलैंड

team india vs new zealand

न्यूजीलैंड क्रिके टीम एक बार फिर ये साबित करती नजर आ रही है कि वह वर्ल्ड चैंपियन टीम है। शुरुआत में दबाव पूरी तरह से न्यूजीलैंड पर था, क्योंकि घर पर खेल रही Team India को पसंदीदा माना जा रहा था। लेकिन सेशन दर सेशन कीवी टीम ने मैच में वापसी की और अब इसे ड्रॉ की ओर लेकर बढ़ रही है।

कानपुर टेस्ट के 5वें दिन दूसरे सेशन के बाद कीवी टीम का स्कोर 125-4 रनों का है, वह अभी भी 159 रनों से पीछे है। उमेश यादव ने विलियमस समरविल को 36 (110) रन पर आउट कर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद अश्विन ने टॉम लाथम को आउट कर भारत को एक बड़ी सफलता दिलाई। लाथम 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए। रॉस टेलर को रवींद्र जडेजा ने LBW (2) कर चलता किया।

क्रीज पर केन विलियमसन 24 (97) रनों के साथ मौजूद हैं और उन्हें अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों में संभालना बखूबी आता है। टी ब्रेक के बाद कीवी टीम का लक्ष्य होगा कि वह मैच को आखिर तक ले जाकर ड्रॉ करे।

भारतीय गेंदबाजों को चाहिए 6 विकेट

Team India की ओर से उम्मीद के अनुसार गेंदबाजी देखने को अब तक नहीं मिली है। दूसरे अब तक कीवी टीम के 4 विकेट गिरे हैं। जिसमें 2 अश्विन और एक-एक जडेजा व उमेश के नाम रहे। भारतीय गेंदबाजों को Team India को जीत दिलाने के लिए आखिरी सेशन में 6 विकेट चटकाने होंगे। यदि ऐसा नहीं होता है तो यकीनन इस मैच का परिणाम ड्रॉ रहेगा। मगर ये निराशाजनक होगा, क्योंकि भारत काफी अच्छी स्थिति में था, इसलिए यहां से जीत दर्ज करके मेजबान टीम 1-0 की बढ़त के साथ मुंबई पहुंचना चाहेगी।

अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

Ravichandran Ashwin harbhajan record
Ravichandran Ashwin harbhajan record

कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच के पांचवें दिन Ravichandran Ashwin ने अर्धशतकीय पारी खेलकर क्रीज पर डटे टॉम लाथम को 52 के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। ये अश्विन के टेस्ट क्रिकेट का 418वां विकेट था। जिसे लेते ही वह हरभजन सिंह (417) से आगे निकल गए हैं।

भज्जी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। अनिल कुंबले 619 विकेटों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि कपिल देव 434 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Tagged:

team india Ravichandran Ashwin kane williamson umesh yadav team india vs new zealand