IND vs WI: दूसरे वनडे मैच में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, कोहली ने पूरा किया 'शतक', तो सूर्या ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

author-image
Sonam Gupta
New Update
चंद महीनों में फलक तक पहुंच गया सूर्यकुमार यादव का करियर, अब टेस्ट में इंग्लैंड दौरे पर कर सकते हैं डेब्यू

Team India ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में खेले गए दूसरे ODI मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज के 3 में से 2 मुकाबले जीत Team India ने 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच की बात करें, तो इस मैच में Team India ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 237/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में विंडीज टीम 193 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और भारत ने 44 रनों के अंतर से मैच जीत लिया। तो आइए एक नजर डालते हैं दूसरे ODI में बने रिकॉर्ड्स पर...

         Team India vs West Indies Stats Review

1- वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India ने लगातार 11वीं सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ भी ये कारनामा किया हुआ है।

Team India

2- निकोलस पूरन WI के लिए वनडे में कप्तानी करने वाले 30वें खिलाड़ी बने। असल में विंडीज कैप्टेन कीरोन पोलार्ड निगिल्स की समस्या के चलते अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बन सके।

3- दूसरे ODI मैच में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने बड़ा माइलस्टोन हासिल किया। वह भारत के लिए 100 वनडे पारी खेलने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (164), एमएस धोनी (130), मोहम्मद अजहरुद्दीन (113) और युवराज सिंह ने (111) वनडे मैच खेले।

4- प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। ये उनके वनडे करियर का अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।

5-वनडे में पदार्पण के बाद से एक पारी में लगातार 30+ स्कोर

जो रूट - 6 (2013-2013)
एसके यादव - 6* (2021-चल रहे)
फखर जमां - 5 (2017)
टॉम कूपर - 5 (2010)
आर टेन डोशेट - 5 (2006)

6- केएल राहुल (49) दूसरी बार वनडे में रन आउट हुए।

KL Rahul-Surya, team india

7- सूर्यकुमार यादव (64) का वनडे में ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।

8- ये रोहित शर्मा की बतौर फुल टाइम कैप्टन ये पहली वनडे सीरीज की जीत है।

9- एक टीम के खिलाफ सबसे लगातार द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला जीत

11 पाक बनाम जिम (1996-21)
11 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007-22)
9 पाक बनाम वेस्टइंडीज (1999-17)
9 एसए बनाम ज़िम (1995-18)
9 भारत बनाम श्रीलंका (2007-21)

Team India

10- वनडे क्रिकेट में सबसे कम रन देकर 4+ विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने प्रसिद्ध कृष्णा। ये कृष्णा का अब तक के वनडे करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी है।

6/4 एस बिन्नी बनाम बान मीरपुर 2014
4/8 भुवनेश्वर बनाम एसएल पोर्ट ऑफ स्पेन 2013
4/12 पी कृष्णा बनाम वेस्टइंडीज अहमदाबाद 2022 *

11- इस मैच में ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की। पंत पहली बार वनडे में ओपनिंग पर आए हैं।

12- ऋषभ पंत 34 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। मैच में पारी का पहला रन बनाने के साथ ही ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3 हजार रन भी पूरे कर लिए।

13- वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर वनडे कैप्टन रोहित की ये लगातार 5वीं जीत रही।

Virat Kohli kl rahul rishabh pant Nicholas Pooran IND vs WI