IND vs WI: धवन की वापसी, चहल को आराम देने के साथ टीम में ये 3 बदलाव कर सकते हैं रोहित शर्मा

Published - 10 Feb 2022, 03:32 PM

Shikhar Dhawan

भारतीय टीम (Team India) और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही है. भारत ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है. वहीं अब भारत की नज़र वेस्टइंडीज़ को इस सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने पर होगी.

सीरीज़ जीतने के बाद अब भारतीय टीम (Team India) में तीसरे मुकाबले में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. शिखर धवन समेत 4 भारतीय खिलाड़ी सीरीज़ शुरू होने से पहले कोरोना की चपेट में आए थे. धवन की रिपोर्ट्स नेगटिव आ गई हैं, और अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि तीसरे मुकाबले में शिखर धवन पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आएंगे.

Team India में होंगे यह बदलाव

Team India

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ जीतने के बाद, टीम मैनेजमेंट श्रृंखला के आखिरी और तीसरे मुकाबले में टीम में कुछ खिलाड़ियों को मौका देना ज़रूर चाहेगा. कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात की पुष्टी की है कि शिखर तीसरे और अंतिम मुकाबले में ज़रूर खेलेंगे. वहीं जिसके चलते हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा को तीसरे मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है.

इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने शुरुआती दो मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. हालांकि टीम (Team India) बाहर बैठे 2 ज़बरदस्त स्पिनर्स कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई में से किसी एक को तीसरे मुकाबले में मौका देना ज़रूर चाहेगी. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर या यूजी चहल में से किसी एक को तीसरे मुकाबले में विश्राम दिया जाएगा, इसकी उम्मीद की जा रही है.

भारतीय टीम (Team India) के युवा तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान भी अपने मौके का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि टीम के तेज़ गेंदबाज़ों ने इस पूरी सीरीज़ में काफी अच्छी गेंदबाज़ी की है. खासकर कल के मुकाबले में 4 विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा ने सबको काफी प्रभावित किया है. टीम बाहर बैठे तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान की काबिलियत को भी ज़रूर एक बार देखना चाहेगी. तीसरे मुकाबले में हम मोहम्मद सिराज की जगह आवेश खान को खेलते हुए देख सकते हैं.

दूसरे मुकाबले में सिर चढ़कर बोला भारतीय गेंदबाज़ों को जादू

Prasidh Krishna took 4 wickets against Windies

आपको बता दें कि भारत (Team India) ने कल वेस्ट इंडीज़ को 44 रनों से मात देकर ये सीरीज़ जीत ली है, और इसका पूरा श्रेय किसी और को नहीं बल्कि भारतीय गेंदबाज़ों को जाता है. क्योंकि कल मेहमान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, और टीम इंडिया का बल्लेबाज़ी में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. भारत पहली पारी में केवल 237 रन ही बना पाया. लेकिन भारत ने इसके बाद कमाल की गेंदबाज़ी की और वेस्ट इंडीज़ को 193 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत की ओर से कल सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए, वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी 2 विकेट झटकाए जबकि बाकी सभी गेंदबाज़ों ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए.

पिछले 18 मुकाबलों में से कल ऐसा 11वीं बार हुआ है कि वेस्टइंडीज़ पूरे 50 ओवर भी एकदिवसीय क्रिकेट में नहीं खेल पाई, जोकि काफी निराशाजनक है. वेस्टइंडीज़ को जल्द से जल्द अपनी टीम में सुधार करना होगा, नहीं तो उनको अपनी इन गलतियों का खामियाज़ा आगामी आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में भुगतना होगा.

Tagged:

shikhar dhawan IND vs WI 2022 ODI series avesh khan ravi bishnoi kuldeep yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.