अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे व आखिरी ODI मैच को जीतकर Team India ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस मैच में भारत ने 266 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन मेहमान टीम 169 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 96 रनों से मैच हार गई। इसी के साथ भारत ने एक बार फिर घरेलू सरजमीं पर जीत का झंडा लहराया। तो आइए डालते हैं तीसरे ODI मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर...
Team India vs West Indies Stats Review
1- विराट कोहली 15वीं और WI के खिलाफ तीसरी बार वनडे में 0 पर आउट हुए। वह वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार डक पर आउट होने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
20 - सचिन
18 - युवराज
16 - गांगुली
15 - कोहली*
14 - रैना / सहवाग
2- पारी में 8 रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा (221) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (215) का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित से आगे क्रिस गेल (316) और राहुल द्रविड़ (342) के नाम आते हैं।
3- श्रेयस अय्यर ने आखिरी वनडे मैच में 80 रनों की शानदार पारी खेली। ये अय्यर के वनडे करियर का 24वीं पारी में 10वां 50 से अधिक का स्कोर रहा। विराट कोहली ने भी इतनी ही पारियों में 10 बार 50 से अधिक रन बनाए थे। भारतीय बल्लेबाजों द्वारा वनडे क्रिकेट की पहली 24 पारियों में सबसे अधिक 50 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धु (11) के नाम है।
4- Virat Kohli भारत के लिए सर्वाधिक बार जीरो पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
34 - सचिन तेंदुलकर
32 - विराट कोहली*
31 - वीरेंद्र सहवाग
29 - सौरव गांगुली
5- ऋषभ पंत (56) का वनडे में ये 5वां अर्धशतक रहा। पिछली 8 वनडे पारियों में पंत का ये चौथा 50+ स्कोर रहा।
6- श्रेयस अय्यर (80) वनडे में ये 9वां अर्धशतक रहा। अय्यर (80) वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।
7- शमर ब्रुक्स पहली और फैबियन एलन दूसरी बार वनडे में शून्य पर आउट हुए।
8- Team India ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। दोनों टीमों के बीच पहली वनडे सीरीज 1983 में खेली गई थी, तब से आज तक भारत, विंडीज टीम को क्लीन स्वीप नहीं कर सकी। इसलिए 39 साल के इतिहास में रोहित शर्मा भारत के वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
WHAT. A. WIN! 👌 👌@prasidh43 gets the last West Indies wicket & @imVkohli takes the catch as the @ImRo45-led #TeamIndia win the third @Paytm #INDvWI ODI by 96 runs to complete the series sweep. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/9pGAfWtQZV pic.twitter.com/bR7KzaBTDx
— BCCI (@BCCI) February 11, 2022
9- Rohit Sharma ने 11वीं ODI जीत दर्ज करते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने 13 वनडे मैच में 11 जीत दर्ज की है, जबकि विराट के नाम 10 जीत दर्ज हैं। विश्व क्रिकेट में अब तक सिर्फ दो ही ऐसे कप्तान हुए हैं, जिन्होंने शुरुआती 13 वनडे मैचों में 12-12 जीत दर्ज की है, इसमें इंजमाम उल हक और क्लाइव लॉयड का नाम शामिल है।
10- रोहित शर्मा की ये लगातार 9वीं वनडे जीत है।