IND vs SL: रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी दिग्गज को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास, आखिरी T20I मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड्स

Published - 27 Feb 2022, 05:50 PM

team India Won by 6 Wickets in 3rd T20 against Sri Lanka

Team India vs Sri Lanka के बीच धर्मशाला में खेले गए तीसरे व आखिरी T20I मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाया। श्रीलंकाई टीम के दिए 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Team India ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बने। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से उन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर।

Team India vs Sri Lanka Stats Review

1- रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 5वीं बार क्लीन स्वीप किया। इसी के साथ हिटमैन T20I में सबसे अधिक बार विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप करने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

5 बार - रोहित शर्मा*
2 बार - विराट कोहली
1 बार - एमएस धोनी

2- श्रेयस अय्यर घरेलू टी-20 सीरीज की 3 पारियों में लगातार 3 फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली ने 3 बार, केएल राहुल ने 2 बार और रोहित शर्मा ने एक बार अर्धशतकों की हैट्रिक लगाई है.

3- रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वाधिक T20I मैच खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

टेस्ट - सचिन (200)
वनडे - सचिन (463)
टी20ई - रोहित (125)*

4- दुष्मंता चमीरा ने T-20I में छठी बार रोहित को आउट किया।

5- रोहित शर्मा बतौर T20I ओपनर 29वीं बार सिंगल डिजिट के स्कोर में आउट हुए।

Team India

6- श्रीलंकाई टीम के सलामी बल्लेबाज T20I क्रिकेट सबसे अधिक बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं।

12: श्रीलंका*
12: पाकिस्तान
09: बांग्लादेश

7- आवेश खान ने पथुम निसंका को आउट कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया।

8- श्रेयस अय्यर 3 मैचों की T20I सीरीज में 200+ रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

9- श्रीलंका को तीसरे T20I मैच में हराकर Team India ने इस फॉर्मेट में लगातार 12वीं जीत दर्ज की है। इसी के साथ लगातार जीत दर्ज करने के मामले में भारत ने अफगानिस्तान की बराबरी कर ली है।

12 - भारत*
12 - अफगानिस्तान
12 - रोमानिया

Tagged:

team india shreyas iyer Dushmantha Chameera team india vs sri lanka