South Africa vs Team India के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी व सीरीज निर्णायक मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में कुछ ही देर में शुरु होने वाला है। ये मैच ही इस सीरीज के विजेता का फैसला करेगा। मैच की शुरुआत कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई है। परिणामस्वरूप साउथ अफ्रीका की टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी।
Team India ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
🚨 Toss Update from Cape Town 🚨
Virat Kohli has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against South Africa in the third #SAvIND Test.
Follow the match ▶️ https://t.co/rr2tvBaCml pic.twitter.com/d4pwOM8OyF
— BCCI (@BCCI) January 11, 2022
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन में शुरु होने को है। जब टॉस के लिए कप्तान डीन एल्गर और विराट कोहली मैदान पर उतरे, तो सिक्का उछला और गिरा मेहमान टीम के पक्ष में। जहां, टॉस जीतकर विराट ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यानि अफ्रीकी टीम पहले गेंद के साथ मैदान पर उतरेगी।
प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो मेजबान टीम सेम टीम के साथ उतरी है। जबकि विराट कोहली की वापसी के बाद हनुमा विहारी को अंतिम ग्यारह से बाहर किया गया है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज इंजरी के चलते इस मैच को मिस कर रहे हैं, उनकी जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
हैड टू हैड
न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं. पहली बार 1993 में यहां पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था. जिसे ड्रॉ कराने में भारतीय टीम कामयाब रही थी.
इस मैदान पर खेले गए दोनों टीमों के बीच हैड टू हैड मुकाबले की बात करें तो 5 टेस्ट मैच में 3 मुकाबलों का नतीजा अफ्रीकी टीम के पक्ष में रहा है. जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए हैं. यानी भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक भी टेस्ट में जीत हासिल नहीं की है. इन आंकड़ों के मुताबिक मेजबान टीम का पलड़ा भारी होगा. लेकिन Team India इस मैच को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।
कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Team India: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
South Africa: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (डब्ल्यू), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।