T20 WORLD CUP: एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान, एक नहीं बल्कि दो मुकाबलों में भिड़ सकते हैं चिर-प्रतिद्वंदी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India vs Pakistan Cricket Team Match Preview

आईसीसी ने आगामी T20 विश्व कप के लिए टीमों के ग्रुप्स का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर ये है कि 2007 के बाद पहली बार T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि यदि दोनों ही टीमों ने शुरुआती दौर पर अच्छा खेल दिखाया, तो वह इस टूर्नामेंट में आपस में एक नहीं बल्कि दो मैच खेल सकती हैं। तो आइए आपको इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वह समीकरण, जिसके चलते टूर्नामेंट में खेले जा सकते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच दो मैच।

इस समीकरण के साथ 2 मैच खेल सकते हैं भारत-पाकिस्तान

TEAM INDIA

Team India और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबला चाहें किसी भी स्तर पर खेला जा रहा हो, लेकिन फैंस के लिए उसका रोमांचक किसी फाइनल मैच से कम का नहीं होता है। इस बार आगामी टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों को फिलहाल सुपर-12 में रखा गया है और इस स्टेज के बाद सेमीफाइनल स्टेज खेली जाएगी। अगर यह दोनों टीमों सेमीफाइनल में पहुंचने और उसको जीतने सफल रही तो फैंस को दूसरा डबल धमाका टी20 विश्व कप के फाइनल में देखने को मिल सकता है।

अपने-अपने सेमीफाइनल जीतकर भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना एक बार फिर से वर्ल्ड कप के फाइनल में हो सकता है। अब याद कीजिए 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी तो ऐसा ही कुछ हुआ था। दोनों टीमों पहले एक ही ग्रुप में थी और उसके बाद दोनों ने अपने अलग-अलग में दमदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में पहुंची थी।

सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को धूल चटाई थी और फाइनल में फिर से इनका आमना सामना हुआ था। फाइनल Team India ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 रन से जीतकर अपने नाम किया था।

यहां देखें गुप्स

'ग्रुप A'

इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया

दक्षिण अफ्रीका

वेस्ट इंडीज

राउंड 1 ग्रुप ए के विजेता

राउंड 1 ग्रुप बी के उपविजेता

'ग्रुप B'

भारत

पाकिस्तान

न्यूज़ीलैंड

अफगानिस्तान

राउंड 1 ग्रुप बी के विजेता

राउंड 1 ग्रुप ए के उपविजेता

विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम पाकिस्तान