आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ भारतीय टीम (Team India) ने पिछले रविवार को जीत के साथ किया था. उन्होंने पहले मुकाबले में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 107 रनों से हराया था. जिसके बाद टीम का कॉन्फिडेन्स अब सांतवें आसमान पर है. अब टीम इंडिया गुरुवार यानी 10 मार्च को मेज़बान टीम न्यूज़ीलैंड से भिड़ने वाली है. यह दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम मुकाबला रहने वाला है. वहीं टीम इंडिया (Team India) का विश्वकप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन काफी खराब रहा है.
वर्ल्डकप में Team India पर रहा है न्यूज़ीलैंड का दबदबा
आपको बता दें कि आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप 2022 की मेज़बान टीम न्यूज़ीलैंड का दबदबा हमेशा से भारत पर रहा है. उन्होंने अक्सर वर्ल्डकप में टीम इंडिया (Team India) को मात दी है. अब तक विश्वकप में दोनों टीमें 12 बार एक दूसरे के सामने आई हैं. जिसमें से 9 मुकाबले न्यूज़ीलैंड ने जीते हैं, जबकि महज़ 2 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं. वहीं 1997 में खेला गया एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. यह काफी निराशाजनक रिकॉर्ड है कि भारतीय टीम 44 सालों में न्यूज़ीलैंड पर केवल 2 बार ही जीत दर्ज कर पाई है.
हालांकि भारतीय टीम (Team India) ने यह 2 मुकाबले 2005 और 2017 के वर्ल्डकप में जीते थे. जिसमें टीम की कप्तान मिताली राज का बल्ला जमकर बोला था. दोनों ही मुकाबलों में मिताली "प्लेयर ऑफ़ द मैच" रही थी. ऐसे में न्यूज़ीलैंड पर तीसरी जीत हासिल करने के लिए उनसे कल के मुकाबले में भी टीम को और दर्शकों को काफी उम्मीदें होंगी.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना पसंद करती हैं मिताली
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) की मौजूदा कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ मिताली राज का बल्ला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जमकर बोलता है. मिताली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना पसंद करती हैं. उन्होंने अब तक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 35 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 47.30 की ज़बरदस्त एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 1230 रन जड़े हैं. जिसमें 9 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है. ऐसे में कल भी मिताली एक बड़ी पारी खेल सकती हैं.
हालांकि पिछले आंकड़ों के मुताबिक हैमिलटन में कल खेले जाने वाले मुकाबले में भी न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी है, लेकिन टीम इंडिया इस समय बहुत ज़बरदस्त फॉर्म से गुज़र रही है और वे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पूरी जान लगा देंगे.
भारत-न्यूज़ीलैंड संभावित प्लेइंग 11
संभावित भारतीय टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष(विकेटकीपर), स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़
संभावित न्यूज़ीलैंड टीम: सोफी डिवाइन(कप्तान), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, फ्रांसिस मैके, एमी सैटरथवेट, हेले जेन्सेन, ली ताहुहू, जेस केर और हन्ना रोवे
मैच भारतीय समय अनुसार गुरुवार 10 मार्च को सुबह 6:30 बजे शुरू होगा. मैच का सीधा प्रसारण स्टारस्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार करेगा.