MATCH REPORT: हर्षल पटेल की फिफ्टी के साथ भारत ने 10 रन से जीता दूसरा मैच, गेंदबाजों ने भी दिखाया शानदार खेल
Published - 04 Jul 2022, 05:23 AM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ सात जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों में जुट गई है। पहला वॉर्म-अप मैच में डर्बीशायर के खिलाफ़ जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ दूसरा मैच खेला। नॉर्थम्पटनशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 150 रनों का टारगेट दिया। जिसे नॉर्थम्पशायर हासिल करने में रही।
Team India को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता
टीम इंडिया और नॉर्थम्पशायर के बीच जब टॉस का सिक्का उछाला गया, तो वो नॉर्थम्पशायर के पलड़े में जाकर गिरा। जिसके बाद नॉर्थम्पशायर की टीम ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
टीम इंडिया के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए। इनके अलावा उन्होंने रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार को बेंच पर बैठाया।
टीम इंडिया: ईशान किशन, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
नॉर्थम्पशायर: रिकार्डो वास्कोनसेलोस, एमिलियो गे, जोशुआ कॉब (कप्तान), सैफ ज़ैब, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), गस मिलर, जेम्स सेल्स, नाथन बक, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेडी हेल्ड्रेच, एलेक्स रसेल।
Team India ने दिया 150 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में महज 16 रन ही जोड़ पाई। उनकी शुरुआत देखकर ऐसा लगा कि भारतीय टीम ये मुकाबला हार जाएगी। टीम ने अपनी शुरुआती चार विकेट बहुत ही जल्द गंवा दी। लेकिन जब टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए तब विकेट गिरने का सिलसिला थोड़ा थम गया। टीम के कप्तान ने कप्तानी पारी खेलते हुए 34 रन बनाए।
उनके अलावा टीम (Team India) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम की लाज बचाई और स्कोर को 140 के पार पहुंचाया। भारतीय टीम के चार खिलाड़ी ही ढाई अंक का स्कोर बना पाए।
टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, आवेश कहां और अर्शदीप सिंह ऐसे खिलाड़ी रहे जी बिना खाता खोले ही आउट हो गए, उनके अलावा ईशान किशन 16 रन, राहुल त्रिपाठी 7 रन, वेंकटेश अय्यर 20 और युजवेंद्र चहल 2 रन की पारी ही खेल पाए।
वहीं, नॉर्थम्पशायर की ओर से गजब की गेंदबाजी देखने को मिली। फ्रेडी हेल्ड्रेच टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने पांच विकेट चटकी। उनके अलावा जेम्स सेल्स,लेक्स रसेल और एमिलियो गे ने दो-दो विकेट अपने नाम की। ब्रैंडन ग्लोवर ने भी एक सफलता हासिल की।
Team India ने 10 रन से जीता मैच
वहीं, दिए हुए टारगेट को चेज़ करने उतरी नॉर्थम्पशायर की टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज रिकार्डो वास्कोनसेलोस और एमिलियो क्रमश: 5 और 22 रन बनाकर ही आउट हो गए। टीम के कप्तान जोशुआ कॉब चार रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।
इसने अलावा सैफ ज़ैब (33) रयान रिकेलटन (विकेटकीपर) (3), गस मिलर (5), जेम्स सेल्स (12), नाथन बक (18), ब्रैंडन ग्लोवर (15), फ्रेडी हेल्ड्रेच (4) और एलेक्स रसेल (1) पर आउट हो गए। नॉर्थम्पशायर की टीम 39 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
इनके अलावा भारतीय गेंदबाजों (Team India) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। टीम का कोई गेंदबाज ऐसा नहीं रहा जिसने एक भी नहीं लिया। अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने टीम के लिए दो-दो विकेट लिए। इनके अलावा वेंकटेश और प्रसिद्ध ने एक ही सफलता हासिल की।
Tagged:
team india bcciऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर