विराट और रोहित ने BCCI से मांगी छुट्टी, T20 वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

Published - 31 Oct 2022, 12:29 PM

Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया (Team India) काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम ने बैक टू बैक दो जीत हासिल कर अपने अभियान का आगाज किया। लेकिन तीसरे मैच में टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों टूर्नामेंट में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।

वहीं इस मेगा इवेंट के बाद टीम को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होना है। मगर इस दौरे से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस दौरे के लिए बीसीसीआई से आराम की मांग की है।

Team India को T20 WC के बीच लगा तगड़ा झटका

Virat Kohli Named 2 Greatest Players

दरअसल, भारतीय टीम टी20 विश्वकप 2022 के खत्म हो जाने के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होना है। टीम के इस दौरे में तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज शामिल है। वहीं इस दौरे के शुरू होने से पहले कुछ खबरें सामने आ रही हैं। हालिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरे के लिए बीसीसीआई से आराम की गुजारिश की है। हालांकि इसी के साथ खबर यह भी है कि टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बने खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए आराम भी दिया जा सकता है।

Team India के खिलाड़ियों को इस वजह से दिया जा सकता है आराम

Team India

टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने खिलाड़ियों को बीसीसीआई इस वजह से आराम दे सकता है क्योंकि मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाना है और न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 18 नवंबर से होनी है। ऐसे में बीसीसीआई खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला कर सकता है। इसी के साथ बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी।

IND vs NZ: टी20 सीरीज के लिए Team India का शेड्यूल

  1. पहला टी-20 मैच- 18 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन)
  2. दूसरा टी-20 मैच- 20 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (बे ओवल, माउंट माउंगानुईक)
  3. तीसरा टी-20 मैच- 22 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (मैकलीन पार्क, नेपियर)

IND vs NZ: वनडे सीरीज के लिए Team India का शेड्यूल

  1. पहला वनडे- 25 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे( ईडन पार्क, ऑकलैंड)
  2. दूसरा वनडे- 27 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे (सेडॉन पार्क, हैमिल्टन)
  3. तीसरा वनडे-30 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे (हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च)

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india Rohit Sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर