VIDEO: निर्णायक टेस्ट के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं विराट-रोहित, हर हाल में भारत को दिलाना चाहते हैं ऐतिहासिक जीत
Published - 22 Jun 2022, 07:02 AM

Table of Contents
Team India को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले लीसेस्टरशर के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच 24 जून से खेलना है। भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में शुरू हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 जुलाई से खेला जाना है, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया के खिलाफ जमकर पसीना बहा रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली भी दौरे के लिए कमर कस रहे हैं।
Team India को इंग्लैंड दौरा जिताने के लिए तैयार हैं विराट-रोहित
मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म कुछ खास नजर नहीं आ रही है। दोनों के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। जिस वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया गया था। ऐसे में दोनों इस अभ्यास मैच में अपनी खोई लय को फिर से हासिल करना चाहेंगे।
⛔️𝗡𝗢 𝗗𝗥𝗢𝗣𝗣𝗘𝗗 𝗖𝗔𝗧𝗖𝗛𝗘𝗦 𝗛𝗘𝗥𝗘⛔️@imVkohli & @ImRo45 = Safe hands 👐
— Leicestershire CCC 🦊 (@leicsccc) June 21, 2022
Catch @BCCI in action this Thursday at the UCG! 👇
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND
कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के इस दौरे के लिए कमर कस रहे हैं। इस बात का अंदाज कन्ट्री क्रिकेट क्लब द्वारा शेयर किए गए वीडियो से लगाया जा सकता है। दरअसल, कुछ दिन पहले काउंटी क्रिकेट क्लब ने विराट और रोहित के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के जरिए कर सकते हैं अपने शतक के सूखे को खत्म
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/Virat-Kohli-1-scaled.jpg)
2021 में जब टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड में इस सीरीज के पहले चार टेस्ट खेले तो टीम के कप्तान विराट कोहली थे, जबकि रवि शास्त्री टीम इंडिया के मुख्य कोच थे। इस बार मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने पहले चार टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 368 रन बनाए थे। वहीं, विराट कोहली के बल्ले से चार मैचों की सात पारियों में 218 रन बने। पूरी दुनिया में फैंस विराट कोहली के 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे हैं।
विराट कोहली ने कोरोना पाज़िटिव होने की अफवाहों पर लगाया विराम
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को 24 जून प्रैक्टिस मैच खेलना है। हाल ही में रिपोर्ट्स आई थी कि टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली को कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी ठोस खबर सामने नहीं आई है, लेकिन विराट कोहली के एक पोस्ट ने इस अफवाहों पर विराम लगा दिया है। पूर्व कप्तान कोहली ने मंगलवार को कू एप पर अपने प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर साझा की। फोटो शेयर करते हुए विराट ने लिखा, "अच्छा अभ्यास करो, खुश रहो।"
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर