भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच इन दिनों 5 मैचों टी-20 सीरीज खेली जा रही है, दूसरे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया (Team India) को शानदार जीत दिलाते हुए श्रृंखला पर दोनों देशों ने 1-1 की बराबरी कर ली है. कोहली ने जिस तरह की तूफानी पारी मेहमान टीम के खिलाफ दूसरे मुकाबले में खेली, उसकी बदौलत भारत को शानदार जीत नसीब हुई.
विराट कोहली से बड़ा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी माना जाता है मैच विनर
टी-20 फॉर्मेट में जिस तरह से कोहली धुआंधार रन बनाने के साथ मैच फिनिश करते हैं, उसके चलते कप्तान को मैच फिनिशर भी कहा जाता है. हालांकि इस लिस्ट में एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी भी है, जो कोहली से भी बड़ा मैच विनर माना जाता है. इस सूची में एक विदेशी खिलाड़ी का भी नाम शामिल है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं, टी-20 फॉर्मेट में रनों के आधार पर सबसे ज्यादा टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों की, जिसमें विराट कोहली (Virat kohli) से ज्यादा योगदान रोहित शर्मा का रहा है. हिट मैन ने भारतीय टीम की तरफ से अब तक कुल 108 टी-20 मुकाबले खेले हैं.
2152 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं रोहित शर्मा
108 टी-20 मैच की 100 पारियों में 32.24 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2773 रन जड़े हैं. रोहित के बल्ले से निकला 2152 रन टीम इंडिया की जीत के खाते में गया है. जबकि विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में अब तक 86 मैच खेले हैं.
86 मैच की 81 पारियों में बल्लेबाजी बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 50.86 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 3001 रन बनाए हैं. लेकिन टीम इंडिया की जीत में कोहली की तरफ बनाए गए सिर्फ 2070 रन का योगदान रहा है. जबकि बनाए गए 930 रन कोहली की तरफ बर्बाद गया है.
टीम इंडिया के अलावा, विदेश यह खिलाड़ी भी है इस लिस्ट में शामिल
इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में मैच विनर की बात करें तो, इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम आता है, जिन्होंने अपने देश की क्रिकेट टीम की तरफ से अब तक कुल 99 मैच में सिर्फ 95 पारियों में बल्लेबाजी की है.
न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए 32.26 की औसत से मार्टिन गुप्टिल ने 2829 रन बनाए हैं. इसमें से 1742 रन मार्टिन की तरफ से न्यूजीलैंड की जीत में शामिल रहा है. जबकि बाकी रन बर्बाद गए. हालांकि आंकड़ों के आधार से अब तक टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ही सबसे बड़े मैच विनर माने जाते हैं.