हेडकोच से बगावत पर उतरा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिनाने लगा बिना कोच के खेलने के फायदे, बातों में कितना दम!

author-image
Nishant Kumar
New Update
हेडकोच से बगावत पर उतरा Team India का उपकप्तान, गिनाने लगा बिना कोच के खेलने के फायदे

Team India :भारतीय महिला टीम पिछले 6 महीने से बिना मुख्य कोच के खेल रही है. बीसीसीआई ने पिछले साल दिसंबर में रमेश पोवार को मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया था. तब से भारतीय टीम बिना कोच के मैदान पर उतर रही है। फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप में भी वह बिना सोचे मैदान पर थीं. अब इस मामले पर टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले पर अपना पक्ष रखा. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

Team India की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा

publive-image smriti mandhana

बिना कोच के खेल रही टीम इंडिया (Team India)की उपकप्तान स्मृति मंधाना का मानना है कि अलग-अलग सदस्यों से कोचिंग सीखना फायदेमंद रहेगा। मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के तीसरे वनडे से पहले कहा, बीसीसीआई एक कोच की तलाश कर रही है और हमें जल्द ही एक मुख्य कोच मिलेगा। उन्होंने कहा, लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह इतनी बड़ी बात नहीं है। हम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते हैं. कोचिंग स्टाफ में हर कोई वास्तव में मददगार है। मंधाना ने कहा, कभी-कभी यह फायदेमंद होता है, नया कोचिंग स्टाफ नई युक्तियों और नई योजनाओं के साथ आएगा। अगर मैं इसे सकारात्मक रूप से लूंगा तो यह अच्छी बात है।'

अमोल मजूमदार के मुख्य कोच बनने की संभावना

Smriti Mandhana Smriti Mandhana

अप्रैल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम(Team India) के सपोर्ट स्टाफ को दीर्घकालिक अनुबंध देने का फैसला किया। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अमोल मजूमदार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन सकते हैं। मंधाना ने कहा, एक टीम के तौर पर यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हमारे आसपास क्या हो रहा है. अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हम किस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं।' हमें सीरीज खत्म होने का इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या होता है।'

स्मृति मंधाना ने अपनी खराब फॉर्म के बारे में भी बात की

इसके अलावा, स्मृति मंधाना मौजूदा बांग्लादेश दौरे पर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में केवल 52 रन ही बना पाई हैं, जबकि पहले और दूसरे वनडे में उन्होंने क्रमश: 11 और 36 रन बनाए। इस पर उन्होंने कहा कि मैं नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रही हूं और मैचों में अच्छी शुरुआत कर रही हूं. ऐसा कम ही होता है कि मैं गेंद खेल रहा हूं लेकिन टीम के लिए रन नहीं बना पा रहा हूं लेकिन मैं इस पर काम कर रहा हूं।'

ये भी पढ़ें :अंडरवीयर में टिशूपेपर लगाकर खेलते थे सचिन तेंदुलकर! 10 साल बाद अचानक हुआ बड़ा खुलसा

team india smriti mandhana Team India Head Coach